देशभर में कोविड-19 के मामले एक बार फिर से बढ़ते नजर आ रहे हैं। वहीं अगर राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र और दिल्ली में लोगों की लापरवाही के कारण सबसे अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, जिस वजह से महाराष्ट्र सरकार राज्य में दुबारा लाॅकडाउन लगाने का मन भी बना रही है। इसी बीच सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सितारे भी कोरोना को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं, जिस वजह से बीएमसी अब उन पर एक्शन ले रही है। मिली जानकारी के अनुसार बीएमसी ने बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान के खिलाफ को कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। साथ ही उनसे जवाब की मांग भी की है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीएमसी ने अपने इंस्टाग्राम ऑफिशियल अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बिना किसी अभिनेत्री का नाम लेते हुए लिखा – “राज्य की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं। सकारात्मक परीक्षण पर COVID19 दिशानिर्देशों का पालन न करने के लिए BMC की ओर से बॉलीवुड एक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। कोरोना नियम सभी पर समान रूप से लागू होते हैं और हम नागरिकों से सभी दिशानिर्देशों का पालन करने और वायरस को हराने में मदद करने का अनुरोध करते हैं।”
View this post on Instagram
खबरों के अनुसार अभिनेत्री गौहर खान की रिपोर्ट 11 मार्च को पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद भी वह मुंबई की सड़कों पर घूमती नजर आई थी। हालांकि खबरें तो यह भी सामने आ रही कि गौहर के पास दो कोविड-19 रिपोर्ट है। एक दिल्ली की रिपोर्ट है और दूसरी मुंबई की है। जहां मुंबई की रिपोर्ट पॉजिटिव है, तो वहीं दिल्ली की रिपोर्ट नेगेटिव है। बता दे गौहर के पास मिले दो रिपोर्ट के बावजूद बीएमसी BMC मुंबई के रिपोर्ट को सही मान रही है। BMC का कहना है कि अगर मुंबई में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, तो गौहर को नियमों का पालन करना चाहिए। फिलहाल गौहर की ओर से इस मामले पर कोई भी औपचारिक बयान सामने नहीं आया है।