बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नीना गुप्ता इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘सच कहूं तो’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस किताब में नीना ने अपने फिल्मी करियर और निजी जिंदगी में आयीं मुश्किलों के बारें में कई तरह के खुलासे किए हैं। नीना गुप्ता की ये किताब लॉन्च होने के बाद अब इसके कई किस्से भी सामने आना शुरू हो गए हैं। अभिनेत्री ने अपनी इस किताब में बताया कैसे उन्होंने सिंगल मदर बनने का बड़ा फैसला किया था, क्योंकि जिस समय उन्होंने अपनी बेटी ‘मसाबा’ को जन्म दिया था, उस जमाने में बिना शादी के मां बनना सही नहीं माना जाता था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नीना ने यह भी बताया कि उनके दोस्त और को-स्टार सतीश कौशिक ने उनसे शादी करने की इच्छा प्रकट की थी। साथ ही वो मसाबा को अपना नाम भी देना चाहते थे, लेकिन अभिनेत्री ने उनका यह प्रपोजल ठुकरा दिया था। अभिनेत्री के किताब के मुताबिक सतीश कौशिक ने उन्हें प्रपोज करते हुए कहा, ‘अगर उनका बच्चा डार्क स्किन का पैदा हुआ तो वो सभी को यह कह सकती हैं कि यह बच्चा उनका और सतीश का है। फिर दोनों शादी कर लेंगे, लेकिन तब नीना ने अपनी जिंदगी का अहम फैसला लेते हुए शादी ना करने का मन बनाया और अकेले बेटी मसाबा की परवरिश की थी।’
हम आपको बता दें नीना गुप्ता की इस ऑटोबायोग्राफी को अभिनेत्री करीना कपूर खान ने लॉन्च किया है। इसकी लॉन्चिंग वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के तरीके से की गई थी। नीना ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपनी इस किताब को पिछले साल लगे लॉकडाउन के दौरान लिखा था और वह बहुत खुश हैं कि इस किताब को करीना कपूर द्वारा लॉन्च किया गया है। इस किताब में हर मुद्दे पर बात की गई हैं, जिसमें कास्टिंग काउच से लेकर फिल्म इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स, प्रेग्नेंसी और सिंगल पैरंटहुड के बारे में भी जिक्र हैं।