पिछले कुछ महीनों में अमिताभ बच्चन, संजय दत्त समेत कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स की अस्पताल में भर्ती होने की खबर आई है। अब खबर है कि बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) बुधवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हुए हैं। उन्हें अस्पताल के बाहर मास्क पहने देखा गया है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वे किस बीमारी या समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती हुए हैं।
रणदीप के एक करीबी दोस्त ने बताया कि उनकी एक बड़ी सर्जरी होनी है इसलिये वे अस्पताल में भर्ती हुए हैं। अस्पताल में भर्ती होने के बाद हुड्डा का कोरोना टेस्ट भी कराया गया है। रणदीप के अस्पताल में भर्ती होने की खबर के बाद से ही फैंस ही उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
पिछले दिनों रणदीप ने अपना 44वां जन्मदिन मनाया था और इस जन्मदिन पर उन्हें एक साइकिल गिफ्ट में मिली थी। उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह फिल्म एक्सट्रेक्शन (Extraction) में क्रिस हेम्सवर्थ के साथ नज़र आए थे। जल्द ही वह सलमान खान के साथ फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेट भाई’ में नज़र आने वाले हैं। आने वाले दिनों में रणदीप कुछ बड़े हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में भी नज़र आ सकते हैं।
Image Source: Instagrammed by @randeephooda