भारत सरकार लगातार ये कहती रही है कि “हम भारत में किसी भी घुसपैठिए को रहने नहीं देंगे। इसीलिए नागरिकता संशोधन कानून लाया गया है।” इसी बीच खबर आ रही है जम्मू कश्मीर में रोहिंग्या मुसलमानों के लिए अवैध आधार और राशन कार्ड बनाने वालों पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है। इस साजिश में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और उन पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वहीं प्राप्त होने वाले राशन और आधार कार्ड को निरस्त भी किया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसी से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार जम्मू में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओं के खिलाफ कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में आधार कार्ड और राशन कार्ड बरामद किए गए हैं। राशन कार्ड राज्य प्रशासन की ओर जारी किया गया है, वहीं आधार कार्ड केंद्र सरकार की ओर से यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथारिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) जारी किए गए हैं।
बताया जा रहा है आधार कार्ड बनाते समय कुछ प्रमुख कागजात दिखाने पड़ते हैं लेकिन वहां के अधिकारियों ने इन लोगों को जम्मू कश्मीर का स्थानीय नागरिक दिखाने के लिए यह कागजात नहीं मांगे, इसीलिए यह पूरी साजिश रची गई है। वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर जैसे संवेदनशील राज्य में रोहिंग्या घुसपैठियों को आधार और राशन कार्ड जारी किया जाना सुरक्षा की दृष्टि से काफी गंभीर मामला है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की हरकत करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।