कोरोना से बचने में एप्स का क्या है रोल, आरोग्य सेतु कैसे करेगी आपकी मदद

0
1083

इन दिनों सभी देशों की नींद उड़ाने वाले कोरोना वायरस (Corona virus) की अभी तक कोई भी दवाई न होने की वजह से सरकार अलग-अलग कदम उठाकर इससे बचने की कोशिश कर रही है। पहली बार हुए इस पैंडमिक COVID-19 की रोकथाम के लिए वो हर मुमकिन कोशिश की जा रही है जिससे इससे बचने का रास्ता निकल सके। इसी जद्दोजहद में लगभग सभी देशों की सरकार ने लोगों के उनके घरों से निकलने पर पाबंदी लगा दी है। वहीं दूसरी तरफ इस पैंडमिक की समस्या से गुज़र रहे भारत में भी 21 दिन का लॉकडाउन जारी है। आए दिन COVID-19 के मरीज़ों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने पिछले महीने लोगों को इससे आगाह कराने के लिए वॉट्सऐप और फेसबुक चैटबॉट लॉन्च किया था।

इतना ही नहीं सरकार ने इसके बाद अब स्मार्टफोन्स पर लोकेशन-ट्रैकिंग एप्स का इस्तेमाल शुरू किया है। इन एप्स (aarogya setu) से फायदा ये होगा कि जब भी कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति किसी आम व्यक्ति के संपर्क में आएगा तो उसे तुरंत नोटिफिकेशन्स मिल जाएंगी। आए दिन ऐसी ही एप्स गूगल प्ले और ऐप स्टोर पर अपनी जगह बना रही हैं।

इस तरह की ज्यादातर एप्स फोन की लोकेशन को ट्रैक करती हैं। लोकेशन को ट्रैक करने के बाद ये एप्स सरकार से संक्रमित व्यक्ति की जारी की गई डिटेल्स से मैच करती हैं। नोटिफिकेशन्स के जरिए ये एप्स आम आदमी के किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते ही उन्हें खुद को आईसोलेट करने की सलाह देती है। इसमें आजकल सबसे फेमस है सरकारी एप्प आरोग्य सेतु (aarogya setu)।

क्या है आरोग्य सेतु? कैसे करती है ये एप्प काम?

आरोग्य सेतु (aarogya setu) एप्प की बात की जाए तो उसे राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ मिलकर तैयार किया है। आरोग्य सेतु एप्प लोगों को बताएगा कि वो किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया है या नही। इसके अलावा इस एप्प से आप ये भी पता लगा सकते हैं कि आपको कोरोना संक्रमण का कितना खतरा है।

आरोग्य सेतु एप्प हिंदी, अंग्रेजी के अलावा 11 दूसरी भाषाओं में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस एप्प में लोगों को सतर्क करने के अलावा इस बीमारी से बचने के भी तरीके बताए गए हैं। इसके अलावा ये एप्प आपकी लोकेशन और ट्रैवल हिस्ट्री को रिकॉर्ड कर आपको इस बीमारी के खतरे का मीटर भी बताती है। आरोग्य सेतु एप्प गूगल के प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको इस पर अपना नाम और मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आप किस भाषा में इसको इस्तेमाल करना चाहते हैं उसका चयन करने को कहा जाएगा। फिर कुछ विकल्पों को चुनकर आप पता लगा सकते हैं कि आपको संक्रमण का कितना खतरा है।

और भी कई एप्स कर सकते हैं डाउनलोड

आरोग्य सेतु के अलावा गो कोरोना गो, संपर्क ओ मीटर, अनमेज़, रियल-टाइम ऐप और कोरोना कवच जैसी कई एप्स गूगल प्ले स्टोर और आईफोन के आईओएस स्टोर पर ढूंढी जा सकती हैं। इसके अलावा सरकार थिंक टैंक नीति आयोग एक COWIN-20 नाम के एडवान्सड एप्प पर भी काम कर रही है जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। खबरों के मुताबिक COWIN-20 एप्प भी लोकेशन और ब्लूटूथ पर ही बेस्ड होगी।

वहीं दूसरी तरफ अनमेज़ एप्प से किसी भी क्वारंटाइन व्यक्ति के आइसोलेशन तोड़ने की जानकारी ऑटोमैटिकली अधिकारियों तक पहुंच जाती है। इसे दिल्ली पुलिस का ऑटोमेटेड फेशियल रिकग्निशन सिस्टम बनाने वाली कंपनी इनेफु लैब्स ने तैयार किया है।

COVID-19 से लड़ने के लिए नीचे दिये गए लिंक के द्वारा इसे डाउनलोड और साझा करें-

iOS: यहां क्लिक करें 

Android: यहां क्लिक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here