दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से जारी हिंसा पर भले ही सुरक्षा बलों ने थोड़ा काबू पा लिया हो लेकिन इन दंगो ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुस्ताफाबाद के नेहरू विहार से पार्षद ताहिर हुसैन को कई सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में रहने वाले इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) के सुरक्षा सहायक अंकित की हत्या का आरोप है। हत्या में मारे गए अंकित के परिवार ने ताहिर हुसैन पर उनके बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। अंकित के परिवार का आरोप है कि ताहिर हुसैन के घर पर जो लोग मौजूद थे उन्होनें ही अंकित का मर्डर किया और उनका शव नाले में फेंक दिया।
दिल्ली में हुई हिंसा में आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन का नाम सामने आ रहा है इस वीडियो में #ArrestTahirHussain के सारे पर हिंसा की जा रही है, अब समझ आया 62 विधायकों वाली आम आदमी पार्टी के विधायक और पार्षद पिछले 3 दिनों से क्या कर रहे थे ? pic.twitter.com/8rBOm8tt4o
— Vikas Bhadauria (ABP News) (@vikasbhaABP) February 26, 2020
सोशल मीडिया पर ताहिर हुसैन के घर की वीडियो तेजी से वायरल होनी शुरु हो रही है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ताहिर का अपनी छत पर हाथ में डंडा लिए लाल रंग के स्वेटर में लगातार घूमते नजर आ रहें है। ताहिर पर ये भी आरोप है कि उनके चांदबाग स्थित घर से उपद्रवियों ने लोगों पर पथराव किया और पेट्रोल बम फेंके। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में भी कहा गया है कि ताहिर के घर से लगातार पेट्रोल बम और पत्थर से हमले हो रहे थे। स्थानीय लोगों ने भी माना है कि ताहिर के घर में मौजूद लोग अंकित को खींचकर लेकर गए थे। वहीं इस मामलें की पूरी पड़ताल करने, ताहिर के घर पहुंची मीडिया की टीम को भी ताहिर के घर से पेट्रोल बम और पत्थर के टुकड़े मिले है। जिसके बाद ट्विटर पर #ArrestTahirHussain लगातार ट्रेंड कर रहा है। लोगों ने ताहिर की गिरफ्तारी की मांग भी तेज कर दी है। हालांकि ताहिर से अपने ऊपर लगे इन सभी आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद करार दिया है।