फिल्म इंडस्ट्री में फिर छाई शोक की लहर, मात्र 39 वर्ष की उम्र में हुई इस बड़े अभिनेता की मौत

साल 2020 इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बुरा साल साबित होता नज़र आ रहा है। रविवार को कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े अभिनेता चिरंजीवी सर्जा का मात्र 39 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।

0
980

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता चिंरजीवी सर्जा (Chiranjeevi Sarja) का रविवार को निधन हो गया है। वे मात्र 39 साल के थे और बैंग्लोर के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। खबरों के मुताबिक शनिवार से ही उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। रविवार को दोपहर एक बजे के लगभर चिरंजीवी अपने पिता से फोन पर बात रहे थे, इसी दौरान उन्हें पसीना आना शुरू हो गया और वे गिर पड़े। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और वहाँ पहुंचते ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

चिरंजीवी सर्जा (Chiranjeevi Sarja) के मौत की खबर सुनकर उनके फैंस अस्पताल के बाहर इकट्ठा होना शुरू हो गए। उनकी मौत पर कई बड़ी हस्तियों ने अपनी दुख प्रकट किया है। पूर्व भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने भी चिरंजीवी की मौत पर शोक प्रकट किया है। चिरंजीवी फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके भाई ध्रुव सर्जा (Dhruv Sarja) भी फिल्म इंडस्ट्री में काफी सक्रीय है। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के किंग अर्जुन सर्जा (Arjun Sarja) उनके चाचा है और उनके दादा शक्ति प्रसाद (Shakti Prasad) भी कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता थे।

चिरंजीवी ने साल 2009 में फिल्म ‘वायुपुत्र’ (Vayuputra) के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। उनकी आखिरी फिल्म ‘शिवार्जुन’ (Shivarjun) लॉकडाउन से पहले ही रिलीज़ हुई थी। अपने करियर में उन्होंने कुल 22 फिल्मों में अभिनय किया था। दो साल पहले ही कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री मेघना राज (Meghna Raj) से शादी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here