बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना वायरस की वजह से कई लोगों की मदद कर चुके हैं और अभी भी वह मदद करते ही जा रहे हैं। सोनू सूद से भारत का कोई भी व्यक्ति ट्विटर या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बात कर सकता है और उनसे मदद की गुहार लगा सकता है लेकिन ऐसा करना कभी-कभी सोनू सूद को ही भारी पड़ जा रहा है और ऐसा ही एक नया वाकया फिर से सामने आया है।
दरअसल आजकल सोनू सूद सबकी मदद कर रहे हैं। इसी बीच में एक व्यक्ति ने सोनू सूद को चेक करते हुए ट्वीट किया कि मुझे एक iPhone चाहिए। मैं आपको इससे पहले भी 20 बार ट्वीट कर चुका हूं। अपने फ्रेंड की इस ट्वीट का जवाब सोनू सूद ने काफी ही दिलचस्प अंदाज में दिया है जिसकी वजह से उनके फैंस को काफी ज्यादा हंसी आ रही है। सोनू ने भी उस ट्विटर यूजर को टैग करते हुए जवाब दिया कि मुझे भी तो एक फोन चाहिए। मैं तो इसके लिए 21 बार ट्वीट कर सकता हूं, इस ट्वीट के साथ सोनू ने हंसने वाले इमोजी का इस्तेमाल किया है।
I also want a phone..for that I can tweet you 21 times. 😃 https://t.co/9VGB3YKAOw
— sonu sood (@SonuSood) September 2, 2020
हम आपको बता दें कि सोनू सूद ने भारत में हो रहे JEE और NEET कि परीक्षा रोकने के लिए भारत सरकार से दरख्वास्त की थी लेकिन यह परीक्षा नहीं रोकी गई। इसलिए सोनू सूद ने छात्रों को उनके परीक्षा सेंटर तक पहुंचाने का जिम्मा अपने सर पर ले लिया। भारत के कई राज्य बाढ़ से ग्रसित हैं और वहां पर छात्रों के लिए परीक्षा सेंटर पर पहुंचना काफी मुश्किल हो रहा है। इसलिए सोनू सूद ने ट्विटर पर ट्वीट करके लिखा था कि अगर किसी को भी परीक्षा सेंटर जाने मेें कोई दिक्कत हो तो वो उन्हें संपर्क करें वो परीक्षा सेंटर पर जाने का इन्तजाम करा देंगे। सोनू के इस ट्वीट के बाद वो युवाओं के पसंदीदा बन गए हैं।