सोनू सूद से एक व्यक्ति ने की अजीब मांग, सोनू सूद ने भी दिया कमाल का जवाब

ऐक्टर सोनू सूद लोगों की काफी मदद कर रहे हैं लेकिन हाल ही में ट्विटर पर एक यूजर द्वारा फोन की मांग करने पर सोनू ने हंसते हुए काफी दिलचस्प जवाब दिया और कहा मुझे खुद भी फोन चाहिए।

0
1192

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना वायरस की वजह से कई लोगों की मदद कर चुके हैं और अभी भी वह मदद करते ही जा रहे हैं। सोनू सूद से भारत का कोई भी व्यक्ति ट्विटर या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बात कर सकता है और उनसे मदद की गुहार लगा सकता है लेकिन ऐसा करना कभी-कभी सोनू सूद को ही भारी पड़ जा रहा है और ऐसा ही एक नया वाकया फिर से सामने आया है।

View this post on Instagram

#throwback

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood) on

दरअसल आजकल सोनू सूद सबकी मदद कर रहे हैं। इसी बीच में एक व्यक्ति ने सोनू सूद को चेक करते हुए ट्वीट किया कि मुझे एक iPhone चाहिए। मैं आपको इससे पहले भी 20 बार ट्वीट कर चुका हूं। अपने फ्रेंड की इस ट्वीट का जवाब सोनू सूद ने काफी ही दिलचस्प अंदाज में दिया है जिसकी वजह से उनके फैंस को काफी ज्यादा हंसी आ रही है। सोनू ने भी उस ट्विटर यूजर को टैग करते हुए जवाब दिया कि मुझे भी तो एक फोन चाहिए। मैं तो इसके लिए 21 बार ट्वीट कर सकता हूं, इस ट्वीट के साथ सोनू ने हंसने वाले इमोजी का इस्तेमाल किया है।

हम आपको बता दें कि सोनू सूद ने भारत में हो रहे JEE और NEET कि परीक्षा रोकने के लिए भारत सरकार से दरख्वास्त की थी लेकिन यह परीक्षा नहीं रोकी गई। इसलिए सोनू सूद ने छात्रों को उनके परीक्षा सेंटर तक पहुंचाने का जिम्मा अपने सर पर ले लिया। भारत के कई राज्य बाढ़ से ग्रसित हैं और वहां पर छात्रों के लिए परीक्षा सेंटर पर पहुंचना काफी मुश्किल हो रहा है। इसलिए सोनू सूद ने ट्विटर पर ट्वीट करके लिखा था कि अगर किसी को भी परीक्षा सेंटर जाने मेें कोई दिक्कत हो तो वो उन्हें संपर्क करें वो परीक्षा सेंटर पर जाने का इन्तजाम करा देंगे। सोनू के इस ट्वीट के बाद वो युवाओं के पसंदीदा बन गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here