एक आम व्यक्ति अपने स्मार्टफोन से अधिक समय तक दूर नहीं रह सकता। हर समय एक यूजर अपने फोन पर मैसेज, नोटिफिकेशन या मेल देखने के लिए उसे चेक करता रहता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है जब हम इन्हीं नोटिफिकेशन से परेशान होकर उसे ऑफ कर देते हैं। ऐसा सबसे ज्यादा google की मेलिंग सर्विस यानी की Gmail के साथ होता है। जिसमे बहुत सारे नॉफ़टिकेशन रिसिव होते है। आपको बता दे की भारत में G-mail का इस्तेमाल सिर्फ ऑफिशियल उद्देशय के लिए ही किया जाता है।
आज हर स्मार्टफोन पर जीमेल के कई नोटिफिकेशन आते हैं। ये नोटिफिकेशन प्रमोशनल और स्पैम, यानी की धोखाधड़ी वाले होते हैं। ऐसे में यूजर्स की इन मेल्स पर तब नजर जाती है जब किसी का जीमेल अकाउंट पूरी तरह फुल हो जाता है। लेकिन क्या आपने ये सोचा है कि आपके पास इतने सारे मेल्स कहां से और क्यों आते हैं?
स्पैम vs प्रमोशनल मेल्स
स्पैम मेल्स वो होते हैं जिनकी बदौलत आप धोखाधड़ी के शिकार होते हैं। यानी की अगर आपके फोन पर कोई स्पैम मेल आता है और गलती से आप उसे क्लिक कर देते हैं तो बाकी के प्रोसेस में आप धोखाधड़ी की जाल में फंस सकते हैं। लेकिन आखिर ये मेल्स कहां से आते हैं? दरअसल ये मेल्स तब आते हैं जब आप ब्राउजिंग या डाउनलोड के दौरान किसी वेबसाइट को अपनी ईमेल आईडी देते हैं। इस ईमेल को स्पैम करने वाले चुरा लेते हैं और फिर आपके इनबॉक्स में अटैक करते हैं।
वहीं प्रमोशनल मेल्स वो होते हैं जब आप किसी मॉल या किसी स्टोर में जाकर वहां अपनी ईमेल आईडी देते हैं। आप कुछ भी खरीदारी करते हैं तो आप अपना ईमेल आईडी देते हैं जिससे अगले ही दिन से आपके इनबॉक्स में ऑफर्स की लाइन लग जाती है।
कैसे रिपोर्ट करें कौन सा मैसेज हैं स्पैम
किसी भी मैसेज को स्पैम करने के लिए आपको सबसे पहले ये देखना होगा कि, उस ईमेल में क्या दिया गया है। अगर वो मेल बिल्कुल खाली और सिर्फ एक लिंक दिया गया है तो आप उसे स्पैम मार्क कर सकते हैं। वहीं उसे ब्लॉक करने के लिए आप राइड हैंड साइड जाकर 3 डॉट वाले ऑप्शन को चुनकर उसे ब्लॉक या रिपोर्ट कर सकते हैं।
सब्सक्राइब मेल्स को कैसे करें अनसब्सक्राइब
अगर आपने किसी ब्लॉग या कंपनी को सब्सक्राइब कर रखा है तो आप उसे अनसब्सक्राइब भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले उस मेल को open करना होगा और फिर मेल के ठीक ऊपर अनसब्सक्राइब का ऑप्शन दिया होगा। अगर आपको दोबारा उस कंपनी या ब्लॉग के मेल नहीं चाहिए तो आप उसे अनसब्सक्राइब कर सकते हैं जिसके बाद दोबारा आपके मेल में उसका कोई भी नोटिफिकेशन नहीं आएगा।