दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, दो लोगों की जलने से मौत और दो घायल

0
481
प्रतीकात्मक चित्र

राजस्थान के चुरु जिले में स्थित राजियासर पुलिस थाने के पास सोमवार सुबह भीषण हादसा हुआ। सुबह करीब 11.30 बजे थाने के पास दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत होने से भयंकर आग लग गई। जिसमें दो लोगों की जलने से मौत हो गई। दोनों ट्रकों में कुल चार व्यक्ति सवार थे जिनमें से दो तो आग लगने पर तुरंत बाहर आ गए लेकिन एक ट्रक चालक व एक खलासी बाहर निकलने में असमर्थ रहे। आग की लपटें ज्यादा होने से दोनों की जलने से मौत हो गई।

हादसा नेशनल हाईवे संख्या 62 पर सोमवार सुबह राजियासर पुलिस थाने के नजदीक हुआ। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर खेतों से ट्यूबवेल की लाइन से पानी लेकर आग को बुझाने का प्रयास किया। जिसके बाद आग को काफी हद तक कम किया जा सका। पुलिस के मुताबिक जिन ट्रकों में आग लगी उनमें से एक पंजाब से चावल की बोरियां भरकर बीकानेर और दूसरा ट्रक ज्वार की बोरिया लेकर बीकानेर से सूरतगढ़ की तरफ जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि दोनों ट्रकों की भिंडत राजियासर पुलिस थाने के नजदीक हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई और एक ट्रक का खलासी व एक ट्रक का चालक की जिसमें जलने से मौत हो गई। पुलिस जांच में एक मृतक की पहचान हुई है जोकि पंजाब के रसूलपुर निवासी गुलजार सिंह है। गुलजार सिंह पुत्र जगीर सिंह जटसिख समुदाय से संबंध रखते थे। दोनों ट्रकों की भीषण टक्कर के बाद हाइवे पर दोनों तरफ 2 किमी लंबा जाम लग गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here