राजस्थान और मध्यप्रदेश राज्य की सीमा पर स्थित पाली ब्रिज पर दुल्हन अंजू ने विदाई के बाद ससुराल पहुंचने से पहले ही चंबल नदी में छलांग लगा दी। जिसकी तलाश लगातार जारी है। इस घटना क्रम की खबर परिजनों को मिलते ही लड़की के ससुराल और पीहर वाले भी मौके पर पहुंच गये। सभी उसके मिलने के इंतजार में नदी के किनारे ही बैठे रहे। इस दौरान दूल्हा भी बस नदी की ओर ही टकटकी लगाए देखता रहा।
और पढ़ें: रूस की नदी में हुआ 20 हज़ार टन डीजल का रिसाव, गहराया पर्यावरण संकट
मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने चंबल में ब्रिज के आसपास लापता की तलाश की, लेकिन सफलता नही मिली। इस दौरान पाली ब्रिज के नीचे काफी लोगों का जमावड़ा लग गया। एसडीआरएफ की एक टीम चंबल को खंगालने में लगी है। वहीं, दूसरी टीम भी अपनी बोट तैयार कर खोजने में जुटी है। पुलिस के अनुसार अल्लापुर गांव निवासी रामप्रसाद सैनी की पुत्री अंजू सैनी का विवाह रविवार को हुआ था। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले से बारात राजस्थान के अल्लापुर गांव में आई थी। सभी रस्मों को निभाते हुए शादी की गई। उसके बाद सोमवार सुबह दुल्हन के माता पिता एवं अन्य रिश्तेदारों ने दुल्हन को खुशी-खुशी विदा कर दिया।
उसके बाद दुल्हन ने राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित पाली ब्रिज पर पहुंचते ही बोलेरो चालक हकीम से कहा कि उसे उल्टी आ रही है। चालक ने खिड़की से ही उल्टी करने के लिए कह दिया और गाड़ी नहीं रोकी। दुल्हन ने फिर से कहा कि उसे तेज उल्टी आ रही है इसलिए वह गाड़ी को रोक दें। उसने चालक का हाथ पकड़ लिया जिससे चालक का संतुलन बिगड़ने लगा। संतुलन बिगड़ता देख चालक ने गाड़ी रोक दी। दूल्हा एवं अन्य परिजन कुछ समझ पाते उसके पहले ही दुल्हन ने गाड़ी से उतरकर पुल की रेलिंग से नदी में छलांग लगा दी।
और पढ़ें: पत्नी का शव नदी में फेंकने के चक्कर मे खुद भी डूबे सपा नेता
चालक हकीम ने बताया कि नदी में छलांग लगाने के बाद थोड़ी देर पानी में डूबने के बाद वापस पानी के ऊपर आकर छटपटाने लगी लेकिन उनमें से कोई भी तैरना नहीं जानता था। ऐसे में दुल्हन की सहायता नहीं कर सके। एनडीआरएफ टीम द्वारा चलाये जा रहे सर्च अभियान में सिविल डिफेंस, मध्यप्रदेश पुलिस और राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभयारण्य की टीमों को भी शामिल किया गया। घंटो तक विभिन्न टीमों के द्वारा चलाये सर्च अभियान के बावजूद दुल्हन का सुराग हाथ नही लगा है। दुल्हन ने किस कारण से चंबल नदी में छलांग लगाई है अभी तक इसकी कोई जानकारी सामने नही आई है।