राजस्थान की राजधानी जयपुर में जिला प्रशासन की ओर से पॉलीथिन कैरी बैग के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत पॉलीथिन कैरी बैग के निर्माण एवं व्यापार करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन के इस अभियान में अन्य कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। जिसमें नगर निगम, जेडीए, जेवीवीएनएल आदि शामिल हैं। सभी विभागों के अधिकारीयों ने अभियान को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट में रणनीति तैयार की है।
जानकारी के मुताबिक इस अभियान में पॉलीथीन कैरी बैग बनाने वाली औद्योगिक इकाइयों, भण्डारण और व्यापार करने वाले लोगों पर कार्यवाही की जाएगी। यही नहीं इस अभियान के दौरान उन औद्योगिक इकाइयों के बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे जहां पर पॉलीथिन कैरी बैग का निर्माण किया जा रहा है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर इकबाल खान ने कहा कि शहर में हर छोटी-बड़ी दुकानों पर पॉलीथिन कैरी बैग का इस्तेमाल हो रहा है जोकि पर्यावरण के लिए घातक है। ऐसे में इनके इस्तेमाल को रोकना काफी जरुरी है। अभियान के तहत सख्त कार्यवाही होगी और पॉलीथिन कैरी बैग इस्तेमाल न करने को लेकर समझाइश की जाएगी।