बाड़मेर के 50 परिवारों की घर वापसी, 250 लोगों ने अपनाया हिंदू धर्म

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के आगाज के बाद राजस्थान के बाड़मेर के 50 मुस्लिम परिवारों के ढाई सौ लोगों ने गुरुवार को हिंदू धर्म अपना लिया है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज हिंदू थे और हमारे पूर्वजों को डरा धमका कर मुस्लिम बनाया गया था।

0
478
Image Source: News24

अयोध्या में राम मंदिर की आगाज के बाद राजस्थान के बाड़मेर जिले के 50 मुस्लिम परिवारों ने हिंदू धर्म अपना लिया है। हम आपको बता दें हिंदू धर्म अपनाने वाले लोगों की संख्या 250 है। हिंदू धर्म अपनाने वाले हरजीराम ने कहा, “मुगल काल में मुस्लिमों ने हमारे पूर्वजों को डरा धमकाकर मुस्लिम बनाया था। हम हिंदू धर्म से ताल्लुक रखते थे। ऐसे में मुस्लिम हमसे दूर रहते हैं। इतिहास की जानकारी होने के बाद हमने इस बात पर गौर किया कि हम हिंदू हैं और हमे वापस हिंदू धर्म अपना लेना चाहिए। आज हमने पूरी रीति-रिवाज के साथ जनेऊ धारण करके हिंदू धर्म में घर वापसी की है।”

राम जन्मभूमि शिलान्यास के मौके पर सरपंच को बुलाकर हवन करवाया गया और पूरी प्रक्रिया के तहत उनकी घर वापसी कराई गई। गांव में दाढ़ी जाति के 50 परिवारों में एक दर्जन मंदिर बने हुए हैं और परिवार के सभी नाम हिंदू धर्म के हैं। उन्होंने बताया कि औरंगजेब के समय उनके पूर्वज हिंदू थे और दबाव के चलते पूर्वजों ने मुस्लिम धर्म अपना लिया था लेकिन अब शिक्षित परिवार के युवकों को इसका ज्ञान हुआ तो पूरे परिवार ने सहमति जताते हुए बिना किसी दबाव में हिंदू धर्म को अपना लिया।

हम आपको बता दें घर वापसी शब्द का प्रयोग कहां किया जाता है? जब किसी धर्म का व्यक्ति किसी और धर्म में चला जाता है और अपने धर्म का बोध होने पर वह वापस अपने मूल धर्म में आना चाहता है या आ जाता है तो इस पूरी प्रक्रिया को घर वापसी कहा जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here