श्रीराम जन्मभूमि का डाक टिकिट हुआ जारी, देखिए राम मंदिर पर किसने क्या कहा

श्री रामजन्मभूमि पूजन के बाद प्रधानमंत्री लखनऊ की ओर रवाना हुए। उन्होंने रामजन्मभूमि पर आधारित डाक टिकिट जारी किये। इससे पहले काशी में भी प्रधानमंत्री ने 11 डाक टिकिट जारी किये थे।

0
551

प्रधानमंत्री मोदी ने आज अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम के बाद, श्री राम जन्म भूमि से संबंधित डाक टिकट जारी किए। पहले भी प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान श्री राम पर 11 डाक टिकट जारी किए थे। दैनिक जागरण में छपी रिपोर्ट के अनुसार अब तक पांच लाख टिकट छापे गए हैं जिनकी प्रति टिकिट कीमत 5 रूपये हैं। यह सभी डाक टिकट उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तैयार किए गए हैं। पहले प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीराम पर 11 डाक टिकट जारी किए थे। अब इनकी संख्या 12 हो जाएंगी।

आज से करीब तीन साल पहले, 22 सितंबर 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के मानस मंदिर में श्रीराम पर डाक टिकट जारी किया था। यहां प्रधानमंत्री मंत्री ने भगवान राम के जीवन पर आधारित 11 स्मारक डाक टिकट जारी किये थे। वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जारी किए गए डाक टिकट रामायण के जिन प्रसंगों पर आधारित हैं, उसमें सीता स्वयंवर, राम वनवास, भरत मिलाप, केवट प्रसंग, जटायु संवाद, शबरी संवाद, अशोक वाटिका में हनुमान-सीता संवाद, राम सेतु निर्माण, संजीवनी लाते हनुमान, रावण वध और अयोध्या वापसी पर श्रीराम के राज्याभिषेक तक का संस्मरण शामिल है।

राम मंदिर शिलान्यास के मौके पर बहुत सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया अलग-अलग प्रकार से व्यक्त की। सबसे पहले भारत के गृह मंत्री ने पूरे देश को ट्विटर के माध्यम से बधाई दी और अपने ट्वीट में लिखा, “अयोध्याजी में राम मंदिर निर्माण सदियों से दुनिया भर के हिंदुओं की आस्था का प्रतीक रहा है। आज पीएम NarendraModi और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने राम मंदिर का भूमिपूजन करके करोड़ों लोगों की आस्था को सम्मान देने का काम किया है, इसके लिए मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।”

मोदी सरकार से सदैव अलग राय रखने वाले अरविंद केजरीवाल भी आज भगवान राम के रंग में रंगे हुए दिखाई दिए। अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट के माध्यम से राम भक्तों को बधाई दी और उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “भूमि पूजन के मौक़े पर पूरे देश को बधाई भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे। उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और ग़रीबी से मुक्ति मिले और भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने। आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे। जय श्री राम! जय बजरंग बली!”

Image Source: Tweeted by @BJP4India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here