हरियाणा सरकार ने हरियाणा की बेटियों के लिए रक्षाबंधन पर बड़ा तोहफा दिया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में 11 नए कॉलेज खोलने का फैसला किया है। 11 नए कॉलेज खोलने के बाद हरियाणा पहला ऐसा प्रदेश होगा जिसके प्रत्येक 15 किलोमीटर पर एक कॉलेज होगा। रक्षाबंधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की कि हरियाणा की बेटियों के लिए 11 कॉलेज खोले जाएंगे। उन्होंने पंचकूला के सरकारी स्नातकोत्तर विद्यालय में एक समारोह के दौरान इसकी घोषणा की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस समारोह में कहा कि शिक्षा देना एक अच्छा उपहार है। उन्होंने भारत और हरियाणा की पुरानी सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 48 सालों में केवल 75 कॉलेज खोले गए ज़बकि पिछले 5 सालों में 97 कॉलेजों की स्थापना की गई है।
कहां-कहां खोले जाएंगे कॉलेज?
कॉलेज पंचकूला जिले के मोरनी में, भिवानी के ईशरवाल में, सिरसा के गोरीवाला में, नूंह के फिरोजपुर झिरका में, जींद के छतर में, कैथल के लादना चक्कू में, यमुनानगर के प्रताप नगर, हिसार के अग्रोहा में और सोनीपत के भैंसवाल कलां और बड़ौदा में खोले जाएंगे।
इससे पहले हरियाणा में सरकारी स्कूल की छात्राओं को अगस्त से एक रुपए में सैनेटरी नैपकिन दिये जाने की घोषणा की गयी थी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 2 जून 2020 को स्कूली शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद एक रुपये में सैनेटरी नैपकिन का एक पैकेट देने की निर्णय किया है। बैठक के दौरान दी गयी विज्ञप्ति में बताया गया 28 प्रतिशत लड़कियां मासिक धर्म के दौरान सैनेटरी नैपकिनों का इस्तेमाल करती हैं, वहीं 40 प्रतिशत महिलाएं इस दौरान कपड़े का इस्तेमाल करती हैं जिससे उन्हें बीमारियों का खतरा हो सकता है।