आईपीएल ने जारी रखा VIVO को अपना स्पॉन्सर, RSS से जुड़े संगठन ने उठाई IPL के बहिष्कार करने की मांग

आईपीएल ने अभी तक चीनी कंपनी VIVO से अपना करार नहीं तोड़ा है। इसी को लेकर स्वदेशी जागरण मंच ने कहा है कि अगर बोर्ड ने अपना फैसला नहीं बदला तो इस लीग का बहिष्कार किया जा सकता है।

0
662

19 सितंबर से UAE में होने वाले आईपीएल 13 को लेकर नई बहस छिड़ गई है। दरअसल हाल ही में दुबई में होने वाले आईपीएल 13 को लेकर बोर्ड ने पूरा शेड्यूल जारी किया था लेकिन बोर्ड ने टूर्नामेंट की मंजूरी के साथ ही चीनी कंपनी वीवो (Vivo) के स्टाइल स्पॉन्सरशिप को भी जारी रखा है। इसी को लेकर RSS समेत इससे जुड़े कई संगठनों ने आईपीएल का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) से जुड़े संगठन स्वदेशी जागरण मंच ने इस बार होने वाले आईपीएल को लेकर सवाल उठाते हुए कहा है कि एक तरफ जहाँ सीमा पर भारतीय जवान हमारी रक्षा के लिए हर रोज़ जान की बाजी लगा रहें हैं तो वहीं BCCI ने चीन के साथ करार रखते हुए भारतीय सैनिकों का अपमान किया है।

स्वदेशी जागरण मंच ने कहा, ”इस समय, जब देश हमारी अर्थव्यवस्था को बाजारों में चीनी प्रभुत्व से मुक्त बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है, सरकार चीनी सामान को हमारे बाजारों से बाहर रखने के लिए सभी प्रयास कर रही है, ऐसे में BCCI सैनिकों का अपमान कर रही है। आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने चीन की कंपनी को अपना स्पॉन्सर बना दिया है जो दिखाता है कि उनकी भावनाएं सही नहीं है।”

स्वदेशी जागरण मंच ने स्पष्ट शब्दों में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को कह दिया है कि अगर उन्होंने अपना स्पॉन्सर बदलने पर विचार नहीं किया तो मजबूरन देशभक्त नागरिकों को आईपीएल का बहिष्कार करना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here