पूरे देश में समय कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। 5 अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास होना है। इसी बीच राम मंदिर के ऊपर भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। यह बताया जा रहा है कि राम मंदिर के प्रमुख पुजारी सत्येंद्र दास के शिष्य प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा मंदिर की सुरक्षा में लगे हुए 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। हालांकि सीडीओ प्रथमेश कुमार ने इस दावे को सिरे से खारिज किया है। अयोध्या में 5 अगस्त को भव्य राम मंदिर शिलान्यास का कार्यक्रम होना है। जिसमें लगभग 200 लोगों का आना तय हुआ है। इस समय कोरोना की खबर ने सरकार की परेशानियों को बढ़ा दिया है। अब सरकार को और कड़े कदम उठाने पड़ेंगे, क्योंकि एक तरफ खुफिया एजेंसियों की ओर से यह खबर आई थी कि कुछ आतंकवादी अयोध्या पर अटैक करने की फिराक में हैं। ऐसे में अयोध्या को संक्रमण से मुक्त रखना और आतंकवादियों की मंशा पर भी पानी फेरना प्रशासन का पहला कर्तव्य बन गया है।
विदेशों में भी गूंजेगा जय श्री राम का नारा
यह बताया जा रहा है कि 5 अगस्त के दिन रविवार को टाइम स्क्वायर भगवान श्री राम के रंग में रंगा हुआ दिखाई देगा। इस कार्यक्रम के प्रमुख जगदीश ने बताया कि सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम के 10:00 बजे तक टाइम्स स्क्वायर पर भगवान श्रीराम से संबंधित चित्र, वीडियो और हिंदी तथा अंग्रेजी में जय श्रीराम के नारे चलेंगे। उन्होंने बताया कि 17000 स्क्वायर फीट की डिस्प्ले पर भगवान श्री राम का चित्र और राममंदिर शिलान्यास की वीडियो चलेंगी।
और पढ़ें: कोरोना से बचाने के लिए मुंबई पुलिस का आदेश, 55 साल से ज्यादा उम्र के कर्मी छुट्टी पर जाएं
आतंकवादियों के इरादे को कामयाब नहीं होने देगा भारत
भारत की खुफिया एजेंसी रॉ की तरफ से यह खबर दी गई थी कि पाकिस्तान के चार से पांच आतंकवादी भारत में घुसपैठ कर अयोध्या, दिल्ली और जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमला कर सकते हैं। सबसे ज्यादा खतरा इस समय अयोध्या में है क्योंकि 5 अगस्त को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का शिलान्यास होना है। खुफिया एजेंसी की खबरों पर अमल करते हुए उत्तर प्रदेश प्रशासन ने अयोध्या के पास के सभी जिलों में 3 दिन का हाई अलर्ट कर दिया है। इस समय अयोध्या और अयोध्या के पास के सभी जिलों में उत्तर प्रदेश प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। इसीलिए डीजीपी की ओर से यह सख्त आदेश दिए गए हैं कि मथुरा, कानपुर, गोरखपुर, आगरा, वाराणसी और लखनऊ में प्रशासन हाई अलर्ट पर रहे।