एचआरडी मंत्रालय का नया नामकरण, शिक्षा मंत्रालय के नाम से जाना जाएगा मंत्रालय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में आज यह फैसला लिया गया कि एचआरडी मिनिस्ट्री का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और प्रकाश जावड़ेकर आज की मीटिंग में लिए गए फैसलों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

0
490

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार कैबिनेट की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में बहुत सारे अहम फैसले लिए गए। सबसे प्रमुख बात कैबिनेट की मीटिंग में नई शिक्षा नीति को मंजूरी दी गई है। इस नई नीति में क्या-क्या नई बातें होंगी इसकी जानकारी रमेश पोखरियाल निशंक और प्रकाश जावड़ेकर देंगे। इस कैबिनेट मीटिंग सबसे बड़ा फैसला यह है कि अब ह्यूमन रिसोर्सेज एंड डेवलपमेंट मिनिस्ट्री को मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के नाम से जाना जाएगा। यह बताया जा रहा है कि इस नई शिक्षा नीति के तहत विदेशी यूनिवर्सिटी भी भारत में अपने कैम्पस बना पाएंगी।

और पढ़ें: शिवराज के मंत्रियों में हुआ मंत्रालयों का बंटवारा, देखिए किसको क्या मिला!

नई शिक्षा नीति में यह माना जा रहा है कि भारतीय भाषाओँ की महत्वता पर अधिक जोर दिया जायेगा। भारतीय भाषाओं का इतिहास और साहित्य भी इसमें सम्मलित किया जा सकता है। इसके अलावा क्षेत्रीय भाषाओं का देश के विकास में योगदान पर भी कुछ पाठ्यक्रम बढ़ाया जा सकता है। विशेषकर संस्कृत के साहित्य और उसका वैज्ञानिक महत्व भी इस नई शिक्षा नीति का अंग होगा। वार्षिक परीक्षाओं के स्थान पर सेमेस्टर की परीक्षाओं पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा।

Image Source: Tweeted by @PrakashJavdekar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here