बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 11 जुलाई से मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं। वे लगातार कोरोनावायरस से जंग लड़ रहे हैं और इस जंग में उनकी जीत के लिए पूरा देश दुआएं कर रहा है। बच्चन समय-समय पर अपनी तबियत से जुड़ी जानकारी भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। वैसे तो अमिताभ बेहद ही शांत स्वभाव के नज़र आते हैं, लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ कि वे अपने गुस्से को काबू में नहीं कर पाए।
हाल ही में एक यूज़र ने अमिताभ बच्चन को मेसेज भेजा, “मैं चाहता हूँ कि आप कोविड-19 से मर जाएं।” यूज़र के इस मेसेज पर अमिताभ का गुस्सा भड़क उठा। इसके बाद उन्होंने एक ब्लॉग लिखा और यूज़र को जमकर खरी-खोटी सुनाई और उन्हें जबरन अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी करना पड़ा।
अमिताभ ने लिखा, “मिस्टर… आपने अपने बाप का नाम नहीं लिखा, क्योंकि आप जानते ही नहीं कि आपका बाप कौन है। यहाँ दो चीजें हो सकती है, या तो मैं मर जाऊँगा या जिंदा बच जाउंगा। लेकिन अगर मैं जिंदा बच गया तो तुम्हें मेरे 9 करोड़ फोलोअर्स का गुस्सा झेलना पड़ेगा। मुझे उनसे बस इतना कहना है कि ठोक दो साले को।” अमिताभ बच्चन का यह ब्लॉग लोगों को काफी पसंद आ रहा है। उनके फैंस का कहना है कि ऐसे लोगों को जवाब देने का यही सही तरीका है।
Image Source: Tweeted by @SrBachchan