ICMR ने कोरोना टेस्टिंग मामले में छुआ नया मुकाम, एक दिन में हुए 5 लाख से अधिक टेस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के तीन शहरों नोएडा, मुम्बई और कोलकाता में हाईटेक लैब का उद्घाटन करने जाएंगे।

0
418
प्रतीकात्मक चित्र

कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा बरकरार है। तीसरे दिन भी लगातार 50 हजार के करीब आंकड़े सामने आने से देश में कोरोना संक्रमित पीड़ितों की संख्या 14 लाख के पार हो चुकी है। लेकिन इसी के साथ अब एक खुशी की बात यह है कि देश में कोरोना वायरस टेस्टिंग की रफ्तार ने भी तेजी पकड़ी है। पिछले 24 घंटे में देश में करीब पांच लाख से अधिक कोरोना वायरस के टेस्ट किए गए। इंडियन कॉउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, रविवार को देश में 5 लाख 15 हजार से अधिक टेस्ट किए गए। इसी के साथ पूरे देश में अबतक एक करोड़ 68 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। बता दें कि पिछले काफी दिनों से हर रोज चार लाख के करीब टेस्ट किए जा रहे हैं और लगातार देश में बढ़ रही लैब की संख्या के साथ टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ रही है।

उत्तर प्रदेश राज्य में सबसे अधिक 71 हजार के करीब टेस्ट किए गये। बता दें कि कुछ दिन पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया था कि यूपी में हर रोज एक लाख टेस्ट किए जाएं, यही कारण है कि यूपी में RT-PCR के साथ एंटीजन टेस्टिंग पर भी जोर दिया जा रहा है। हालांकि, कुल टेस्टिंग के मामले में तमिलनाडु सबसे आगे है, जहां अभी तक करीब 22 लाख टेस्ट हो चुके हैं। जबकि यूपी और महाराष्ट्र भी 20 लाख टेस्ट के करीब पहुंच गए हैं। वर्तमान में पूरे देश में कोरोना टेस्टिंग की 1300 से अधिक लैब हैं, जिनमें से लगभग 900 सरकारी और बाकी 400 प्राइवेट लैब हैं।

और पढ़ें: कोरोना की टेस्टिंग के लिए 5 लाख टेस्टिंग किट ऑर्डर दिया गया- ICMR

इनमें कई तरह के टेस्ट किए जा रहे हैं, जिनमें एंटीजन टेस्टिंग और RT-PCR टेस्टिंग भी शामिल हैं। कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए ICMR ने हर रोज 5 लाख टेस्ट का मुकाम हासिल कर लिया है। अब आगे उनका लक्ष्य 10 लाख टेस्ट करने का है। बता दें कि देश में कोरोना के मामले 14 लाख से ऊपर पहुंच गए हैं। इनमें ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। अब देश में रिकवरी रेट 64.19% है। मतलब हर 100 में से 64 मरीज ठीक हो रहे हैं। दूसरी तरफ डेथ रेट 2.30% है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के तीन शहरों नोएडा, मुम्बई और कोलकाता में हाईटेक लैब का उद्घाटन करने जा रहे हैं। इन लैब से कोरोना के जांच में तेजी आएगी। इन लैब की क्षमता 10,000 जांच रोजाना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here