राम मंदिर आंदोलन से लेकर 2019 के चुनाव तक हिंदू और सनातन संस्कृति के लोग एक नारा लगाया करते थे, ”राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे।” अब कुछ समय बाद वह घड़ी आ जाएगी जब यह नारा सिर्फ नारा नहीं बल्कि एक जीता जागता उदाहरण हो जाएगा, उन लोगों के लिए जिन्होंने भारत के बहुसंख्यक समाज की आस्थाओं का मजाक उड़ाया है। 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में बनने वाले भगवान श्री राम की भव्य मंदिर का शिलान्यास होगा और लगातार परिश्रम के बाद भगवान श्री राम का गगन को छूता हुआ राम मंदिर अयोध्या की भव्यता को दर्शाएगा। लेकिन इस समय सभी लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि 5 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में कौन-कौन लोग आएंगे? आइए हम आपको बताते हैं कि इस कार्यक्रम में कौन-कौन लोग उपस्थित होंगे?
कार्यक्रम में शामिल होंगे यह महत्वपूर्ण लोग
ज़ी न्यूज़ के अनुसार इस कार्यक्रम में 200 लोगों की उपस्थिति होगी। इनमें से कुछ प्रमुख नाम निम्न है:
• भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
• उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
• राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत
• भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद लालकृष्ण आडवाणी
• बनारस के पूर्व सांसद मुरली मनोहर जोशी
• पूर्व गंगा स्वच्छता मंत्री उमा भारती
• भैया जी जोशी
इनके अलावा कुछ अन्य लोग भी शामिल होंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने यह बात जी न्यूज़ को बताई। उनका यह कहना था कि ट्रस्ट की एक मीटिंग के बाद इस लिस्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा।
देखने लायक होगी कार्यक्रम की भव्यता
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि इस कार्यक्रम का दूरदर्शन और कुछ अन्य मीडिया चैनलों पर लाइव प्रसारण होगा। आप सभी लोग अपने घरों में बैठकर भगवान श्री राम के इस भव्य मंदिर निर्माण शिलान्यास कार्यक्रम को देख सकेंगे। अयोध्या पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले हनुमानगढ़ी में विराजमान भगवान हनुमान की आराधना करेंगे। कुछ अन्य धार्मिक स्थलों की मिट्टी को मिलाकर भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा। साधु-संतों ने हिंदुओं से अनुरोध किया है कि सभी अपने घरों पर 5 अगस्त को घी के दीपक जला कर अपनी खुशी का इजहार करें।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अशोक सिंघल, साध्वी मां ऋतंभरा, नरेंद्र मोदी आदि इन सभी लोगों की राम मंदिर आंदोलन में बहुत बड़ी भूमिका रही है।