प्रधानमंत्री मोदी ने आज 67 वीं बार मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कारगिल विजय दिवस पर कारगिल में शहीद हुए जवानों को नमन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संक्रमण से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा तक सभी मुद्दों पर बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जिन लोगों को मास्क पहनने में समस्या हो रही है वे लोग स्वास्थ्य विभाग के उन लोगों को देखें जो 24 घंटे किट धारण करें रहते हैं।” प्रधानमंत्री मोदी ने फिर पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा, “पाकिस्तान ने हमारी पीठ में छुरा भोंका था। पाकिस्तान पहाड़ पर था लेकिन जीत भारतीय सैनिकों के मनोबल और शौर्य की हुई”
Tune in to this month’s #MannKiBaat. https://t.co/0PPisEWaHG
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने वीर शहीदों की माताओं को नमन करते हुए कहा, “आज का दिन सबसे शुभ है। लोग सोशल मीडिया पर देश के शहीदों के प्रति अपने वीरों को नमन कर रहे हैं। मैं सभी देशवासियों की ओर से उन सभी वीरों की माताओं को नमन करता हूं जिन्होंने ऐसे वीरों को जन्म दिया।”
प्रधानमंत्री मोदी ने आज अटल बिहारी वाजपेई के उस भाषण का भी जिक्र किया। जिसमें उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी ने हमें एक मंत्र दिया था। यदि किसी व्यक्ति को दुविधा हो कि उसे क्या करना चाहिए? उसे सबसे असहाय व्यक्ति के बारे में सोचना चाहिए और यह देखना चाहिए उसके कदम का उस असहाय व्यक्ति पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
उन्होंने आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था कि “कारगिल ने हमें दूसरा मंत्र दिया है। हमें कुछ भी करने से पहले उन सैनिकों के बारे में सोचना चाहिए जो कारगिल की दुर्गम घाटियों में हमारी सुरक्षा के लिए खड़े हैं। क्योंकि युद्ध केवल सरहद पर खड़ा हुआ सैनिक नहीं लड़ता है, युद्ध लड़ते हैं आप लोग। भारतीय सैनिकों के पीछे यह देश खड़ा रहे, यह आवश्यक है।
Image Source: Tweeted by @BJP4India