देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, अनलॉक 3 में भी नहीं खुलेंगे मेट्रो और स्कूल

अनलॉक 3 में भी कॉलेज स्कूल और मेट्रो बंद रहेंगे क्योंकि देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जून में एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल ने कहा था कि विद्यालय खोलने के लिए अभिभावकों से बात की जाएगी। फिलहाल अभिभावक बच्चों को विद्यालय भेजने के पक्ष में नहीं हैं।

0
362

जुलाई का महीना खत्म होने जा रहा है। लेकिन अभी तक स्कूल, मेट्रो के खोलने को लेकर कोई भी सूचना सरकार की ओर से जारी नहीं की गई है। अभी भी यह संशय बना हुआ है कि विद्यालय खुलेंगे या नहीं? गौरतलब है कि जून में एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि हम विद्यालय खोलने के लिए अभिभावकों से सलाह लेंगे। लेकिन अधिकतम अभिभावकों का यह कहना है कि इस समय विद्यालय खोलने की आवश्यकता नहीं है और वे अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के पक्ष में नहीं हैं। बहुत सारे लोगों का यह कहना है कि विद्यालय तभी खोले जाएं जब कोरोना की वैक्सीन बन जाए।

भारत में बनने वाली कोरोना की वैक्सीन ‘कोवेक्सिन’ का ट्रायल लगातार चल रहा है। 50 लोगों पर अभी इसका परीक्षण किया है जिसमें पॉजिटिव रिजल्ट मिलें हैं। ऐसे में अगर भारत कोरोना की वैक्सीन का सफल परीक्षण कर लेता है तो अभिभावक भी निश्चित रूप से अपने बच्चों को विद्यालय भेज सकेंगे। कॉलेज के अलावा मेट्रो, थियेटर और जिम खुलने का इंतजार भी अभी तक किया जा रहा है। बहुत सारे लोग मेट्रो खुलने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन मेट्रो को चलाना इस समय संभव नही दिखाई दे रहा है, क्योंकि जिस जगह पर मेट्रो चलती है उसमें मुंबई और दिल्ली सबसे प्रमुख हैं, जहां पर पूरे देश में सबसे ज्यादा मामले दिखाई दे रहे हैं।

गृह मंत्रालय ने इसके अलावा लोगों से अनुरोध किया है कि सभी प्रकार के त्यौहार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनायें जायें। इसीलिए इस बार लाल किले पर मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में सिर्फ कुछ महत्वपूर्ण लोग ही हिस्सा ले पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here