WhatsApp में पहले से ही कई सारे कमाल के फीचर मौजूद हैं, अब एक और नया फीचर ऐड हो गया है। WhatsApp ने अपने Android यूजर्स के लिए बायोमैट्रिक ऑथेन्टिकेशन का फीचर जारी कर दिया है। WhatsApp का बायोमैट्रिक ऑथेन्टिकेशन वाला फीचर सिफ वही लोग इस्तेमाल कर सकते हैं, जिनके फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए गए हैं।
इस फीचर के बाद Android यूजर्स फिंगरप्रिंट स्कैनर के जरिए अपन वॉट्सऐप को लॉक कर सकेंगे। इससे पहले Android यूजर्स अपने WhatsApp को सिक्योर करने के लिए किसी दूसरे Apps का यूज किया करते थे। इस नए फीचर के आने के बाद अब किसी फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले स्मार्टफोन यूजर्स को किसी भी थर्ड पार्टी ऐप्स का यूज करने की जररूरत नहीं होगी।
WhatsApp का बायोमैट्रिक ऑथेन्टिकेशन वाला फीचर का यूज करने के लिए पहले आप WhatsApp ओपन करें और Settings पर टैप करें, यहां Account सेलेक्ट करें। Privacy ऑप्शन के अदंर Fingerprint लॉक का ऑप्शन मिलेगा। यहां से आप इसे ऑन कर लें और कन्फर्म करें। गौरतलब है कि इससे पहले iOS के लिए ये फीचर दिया गया था जहां यूजर्स को फेस आईडी से अनलॉक कर सकते हैं। जिन iPhone में टच आईडी है उनमें यह फीचर पहले से दिया गया था।