गृह मंत्री अमित शाह और वरिष्ठ नेता आडवाणी की मुलाकात, राम मंदिर शिलान्यास में हो सकते हैं शामिल

भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से बुधवार को मुलाकात की है। इस मुलाकात को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि 5 अगस्त को अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का शिलान्यास होना है।

0
802

देश में अब राम मंदिर की चर्चा तेज हो गई है। आने वाली 5 तारीख को भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का शिलान्यास होगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शामिल होंगे। इसी बीच भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता सांसद और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की है। 24 जुलाई को बाबरी विध्वंस मामले में लालकृष्ण आडवाणी को अपने बयान दर्ज कराने होंगे। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि लालकृष्ण आडवाणी को राम मंदिर शिलान्यास के कार्यक्रम में बुलाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक बयान 92 वर्षीय लालकृष्ण आडवाणी बाबरी विध्वंस मामले में अभियुक्त हैं और उन पर मुकदमा भी चल रहा है। उन्हें 24 जुलाई को अपना बयान दर्ज कराना है। बाबरी विध्वंस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 32 लोगों को आरोपी माना है और उन सभी के बयान दर्ज कराए जाएंगे।

और पढ़ें: राम मंदिर भूमिपूजन पर उद्धव ठाकरे के अयोध्या जाने को लेकर छिड़ी बहस, NCP नाराज

सोमनाथ से अयोध्या तक चलाया था राम रथ

लालकृष्ण आडवाणी जो भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद हैं। इन्हें राम मंदिर आंदोलन का एक प्रमुख व्यक्ति माना जाता है। लालकृष्ण आडवाणी ने सोमनाथ से अयोध्या तक की रथयात्रा निकाली थी जिसके माध्यम से उन्होंने भगवान श्री राम के मंदिर के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था। राम मंदिर निर्माण को लेकर समर्थन जुटाने के लिए आडवाणी ने 25 सितंबर, 1990 को गुजरात के सोमनाथ से रथयात्रा शुरू की, जिसे विभिन्न राज्यों से होते हुए 30 अक्तूबर को अयोध्या पहुंचना था। आडवाणी वहां कारसेवा में शामिल होने वाले थे।

Image Source: Wikipedia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here