बिहार नालंदा के बोकना नामक गाँव का सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वोकना गाँव में एक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम कराया गया। इतना ही नहीं उस कार्यक्रम में तमंचे भी लहराए गए। इस कार्यक्रम में दबंगों ने नृत्य बालाओं के साथ तमंचे हाथों में लेकर डांस किया। कार्यक्रम में अश्लील भोजपुरी गानों पर मनचले लड़कों ने खूब ठुमके लगाए। जांच करने पर यह पता चला कि यह कार्यक्रम किसी विशेष पर्व या विशेष दिन पर आयोजित नहीं किया था बल्कि इसका आयोजन केवल मौजमस्ती करने के लिए किया गया था।
और पढ़ें: शादी में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, दूल्हा-दुल्हन के खिलाफ मामला दर्ज
Bihar: A cultural program was organised in Nalanda y'day amid #COVID19. DSP Nalanda said, "Based on viral video (pic 1), we've registered case against 10 people & further investigation is underway."
Total number of #COVID19 cases in state are 27455, as per last health bulletin. pic.twitter.com/6dDhsVZskW
— ANI (@ANI) July 21, 2020
इस कार्यक्रम की जानकारी के बाद D.S.P. संजय कुमार ने जब अपने साथियों के साथ वहाँ छापेमारी की तो वहाँ पर शराब की खाली बोलतें भी मिलीं। इस घटनाक्रम को लेकर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। यह कार्यक्रम गांव के सरकारी विद्यालय के पास आयोजित हुआ था। वहां रात में पुलिस ने पहले इस कार्यक्रम को डाट फटकार कर बंद करा दिया था लेकिन पुलिस के जाने के बाद फिर से कार्यक्रम शुरू हो गया।
Image Source: Tweeted by @ANI