विद्युत जामवाल से पंगा लेना पड़ सकता है महंगा, व्लादिमीर पुतिन और बेयर ग्रिल्स के साथ बनाई इस सूची में जगह

द रिचेस्ट नामक एक पोर्टल ने हाल ही में 10 लोगों की एक सूची जारी की है, जिनसे पंगा लेना आपको भारी पड़ सकता है। इस लिस्ट में व्लादिमीर पुतिन और बेयर ग्रिल्स के साथ भारतीय अभिनेता विद्युत जामवाल का नाम भी शामिल किया गया है।

0
747

बॉलीवुड अभिनेता और महान स्टंटमैन विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। द रिचेस्ट (The Richest) नामक एक पोर्टल ने हाल ही में ‘10 पीपल यू डॉन्ट वॉन्ट मेस विथ’ (10 People You Don’t want mess with) की एक सूची जारी की है, जिसमें विद्युत जामवाल का नाम भी शामिल है। विद्युत इकलौते भारतीय हैं, जिन्हें इस सूची में जगह मिली है। विद्युत के अलावा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और मशहूर एडवेंचरर बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) को भी इस सूची में जगह मिली है।

पुतिन और बेयर ग्रिल्स जैसी विश्व प्रसिद्ध हस्तियों के साथ सूची में जगह बनाकर विद्युत ने पूरे भारत का नाम रोशन किया है। व्लादिमीर पुतिन ताइक्वांडो में डैन ब्लैक बेल्ट हैं, वहीं द मैन वर्सेज वाइल्ड (The Man vs Wild) स्टार बेयर ग्रिल्स अपने एडवेंचर के लिए मशहूर हैं। विद्युत जामवाल की बात करें तो उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली हुई है। फिल्मों में वे स्टंट के लिए कभी बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं करते और सभी खतरनाक स्टंट्स खुद करने पर यकीन रखते हैं। विद्युत की नई फिल्म यारा (Yaara) 30 जुलाई को ज़ी 5 (Zee 5) पर रिलीज़ होने वाली है।

और पढ़ें: अजय देवगन की भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया समेत इन 7 फिल्मों के डिजिटल रिलीज़ का हुआ एलान

विद्युत जामवाल ने मात्र तीन वर्ष की उम्र से ही मार्शल आर्ट्स और कलारीपट्टू की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था। आपको बता दें कि कलारीपट्टू एक बेहद प्राचीन कला का नाम है और कहा जाता है कि श्रीकृष्ण ने इसी कला का इस्तेमाल कर कई राक्षसों का वध किया था। विद्युत जामवाल 25 से भी अधिक देशों में अपने स्टंट्स का प्रदर्शन कर चुके हैं। ’10 पीपल यू डॉन्ट वॉन्ट मेस विथ’ से पहले विद्युत टॉप 10 मार्शल आर्टिस्ट्स ऑफ द वर्ल्ड (10 Martial Artists of the world) और ‘फिटेस्ट मेन विद द बेस्ट बॉडीज़ (Fittest man with the best bodies)’ जैसी सूचियों में भी अपना नाम दर्ज करा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here