Reliance Jio की नई अनाउंसमेंट्स, मेड इन इंडिया के तहत 5G नेटवर्क का करेगा देश में विस्तार

0
382
Jio Recharge Plans

Reliance Industries Limited के चेयरमेन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कई नई घोषणाएं की हैं। जिसमें एंट्री-लेवल स्मार्टफोंस के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम, होममेड 5G नेटवर्क, जियो TV+, जियो ग्लास आदि शामिल हैं। Jio ने यह ऐलान भी किया कि Google ने जियो प्लेटफॉर्म पर 33,737 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किया है। अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने Jio 5G नेटवर्क सर्विस की घोषणा की है। अंबानी ने इसे मेड इन इंडिया 5G सोल्यूशन बताते हुए कहा कि भारत मे 5G स्पेकट्रम उपलब्ध होते ही जल्द से जल्द सर्विस को तैयार कर दिया जाएगा और अगले साल तक यह फील्ड डेप्लोयमेंट के लिए उपलब्ध हो जाएगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि 4G से 5G पर अपग्रेड करना आसान रहेगा।

Google ने Jio Platforms में 33,737 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किया है जो 7.73% इक्विटी हिस्सेदारी में बदल जाता है। इसके साथ, जियो प्लेटफॉर्म में फ़ाइनेंन्शियल और स्ट्रेटजिक इन्वेस्टर्स से कुल निवेश 1,52,056 करोड़ आया है। रिलायंस जियो ने किफ़ायती स्मार्टफोंस के लिए एंडरॉइड पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने के लिए गूगल के साथ साझेदारी की है। यह Android OS एंट्री-लेवल हार्डवेयर के साथ आने वाले फोंस के लिए काम करेगा और प्ले स्टोर को भी इसके साथ काम करने के लिए ओप्टीमाइज़ किया जाएगा। Jio और Google मिल कर एंट्री-लेवल किफ़ायती स्मार्टफोन जल्द ही बनाने वाले हैं।

और पढ़ें: Reliance Jio के इस प्लान में मिल रहा है 740 GB डेटा, कॉलिंग समेत मिलेंगे कई बेनिफिट्स

जियो प्लेटफॉर्म और गूगल ने एक कमर्शियल एग्रीमंट साइन किया है जिसके तहत एक एंट्री-लेवल सस्ता स्मार्टफोन पेश किया जाएगा जो android ऑपरेटिंग सिस्टम और प्ले स्टोर के साथ ओप्टीमाइज़ किया जाएगा। jio ने 2G मुक्त भारत के लिए अपने प्लान की घोषणा की। Google के साथ android आधारित OS की साझेदारी को देखते हुए जियो ने अपना इरादा भी साफ कर दिया है। जिससे पता चलता है कि कंपनी किफ़ायती स्मार्टफोंस पर तेज़ नेटवर्क लाने का काम करेगी। मुकेश अंबानी ने कहा Reliance Jio 2G मुक्त भारत बनाना चाहता है, जहां सभी फोंस धीमे 2G नेटवर्क से आगे बढ़ सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here