कुछ दिनों पहले भारत के एक हिस्से में पीले रंग के मेढ़कों का झुंड देखा गया था। जो उससे पहले कभी भी नहीं देखा गया। लेकिन आज पीले रंग के कछुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो उड़ीसा के बालेश्वर जिले के एक गांव का है। इस वीडियो में पीले रंग का एक कछुआ दिखाई दे रहा है। कछुए को देखने के पश्चात ग्रामीणों ने उसे सुरक्षित किया और सुरक्षा प्रदान करने के बाद उस कछुए को ग्रामीणों ने वन्यजीव विभाग को सौंप दिया।
Odisha: A yellow turtle was rescued by locals from Sujanpur village in Balasore district. It was later handed over to Forest Department officials. B Acharya, Wildlife Warden says, "This is a rare turtle, I have never seen one like this." (19.07.20) pic.twitter.com/MWxjLzabyc
— ANI (@ANI) July 19, 2020
बालेश्वर जिले के सोरो थाना अन्तर्गत साजनपुर गांव में यह विरल प्रजाति का कछुआ देखा गया है। ये कछुआ साजनपुर गांव के वासुदेव महापात्र नामक किसान की जमीन पर पाया गया है। रविवार को वासुदेव ने अपनी जमीन में काम करते करते हुए यह कछुआ देखा था। कछुए को पकड़कर वह अपने घर ले आया।
और पढ़ें: तालाब में बारिश का लुफ्त उठाते इस जगह पर देखे गए पीले मेंढक, सोशल मीडिया पर हो रहा वीडियो वायरल
वन्यजीव वार्डन के हवाले से यह खबर आई कि यह दुर्लभ कछुआ मैंने पहले कभी नहीं देखा था। इस दुर्लभ कछुए की वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है और बहुत सारे लोग इस कछुए को पसंद भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “कुछ भी नया नहीं है, यह एक अल्बिनो इंडियन फ्लैपशेल कछुआ है। ये कछुए पूरे भारत में पाए जाते हैं।हालांकि यह विशेष रूप से बहुत ही खास है क्योंकि 10,000 शिशुओं में से केवल एक में ही एल्बिनो होता है।’
A rare yellow turtle was spotted & rescued in Balasore, Odisha yesterday.
Most probably it was an albino. One such aberration was recorded by locals in Sindh few years back. pic.twitter.com/ZHAN8bVccU
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 20, 2020
भारतीय वन सेवा के अधिकारी ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि शायद यह एल्बिनो था। इन्होंने जहाज में तैरते हुए एक कछुए का भी वीडियो पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा, “कुछ दिनों पहले सिंध के स्थानीय लोगों ने भी एक ऐसे ही कछुए का रेस्क्यू ऑपरेशन किया था। गुलाबी रंग की आंखें इस वर्ग की विशेषता है।”