आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद सुर्खियों में आने वाले कुख्यात अपराधी विकास दुबे का उत्तरप्रदेश पुलिस ने कुछ दिनों पहले एनकाउंटर कर दिया था। अभी विकास दुबे का मामला शांत भी नहीं हुआ है और इस पर एक बड़ी खबर आ गई है कि विकास दुबे के जीवन पर आधारित एक वेब सीरीज इस साल के अंत तक रिलीज हो जाएगी। यह फिल्म होजन्ट इंडिया के बैनर तले बनाई जाएगी। पटकथा लेखन की जिम्मेदारी कानपुर के मृदुल कपिल और सुबोध पांडेय को दी गई है। मृदुल कपिल ने बताया कि अक्टूबर से वेब सीरीज की शूटिंग शुरू हो जाएगी। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इस वेब सीरीज में कौन-कौन से अभिनेता काम करेंगे। यह वेब सीरीज 8 पार्ट में होगी और विकास दुबे के पूरे जीवन की कहानी इस वेब सीरीज में बताई जाएगी।
और पढ़ें: अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना, विकास दुबे के एनकाउंटर पर कसा तंज
क्या होगी वेब सीरीज की स्टोरी?
विकास दुबे के जीवन पर बनने वाली ये वेब सीरीज का निर्माण आदित्य कश्यप, मनीष वात्सल्य और अवधेश तिवारी द्वारा निर्मित होगी। विकास दुबे ने अपने साथियों के साथ मिलकर 8 पुलिसकर्मियों की हत्या की थी और उससे पहले भी लगभग 60 से ज्यादा मुकदमे उस पर दर्ज थे। विकास दुबे का नाम मीडिया में आने के बाद अब लोग उसके बारे में और अधिक जानना चाहते हैं। विकास दुबे के जीवन पर बनने वाली इस फिल्म का नाम होगा ‘हनक’। स्टार कास्ट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि प्रमुख कलाकार मुंबई के ही होंगे।
Image Source: Tweeted by @ipskabra