अगर आपने एक से ज्यादा बैंक अकाउंट खुलवा रखें है तो जरा संभल जाइये क्योंकि एक से ज्यादा अकाउंट खुलवाने के कई नुकसान हैं और इस बात के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। बता दें कि बैंक खाता रखने के लिए मिनिमम बैलेंस मेनटेन करना होता है। साथ ही ऐसा नहीं करने पर बैंक आपसे इसके लिए भारी चार्ज भी वसूलता है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि अगर आप कोई बैंक खाता बंद करते हैं तो उससे जुड़े सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को आपको डी-लिंक कराना होता है क्योंकि बैंक खाते से निवेश, लोन, ट्रेडिंग, क्रेडिट कार्ड पेमेंट और बीमे से जुड़े पेमेंट लिंक होते हैं।
आज आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने खाते को बंद करा सकते हैं। मौजूदा समय में अक्सर लोग जल्दी-जल्दी नौकरी बदलते हैं। ऐसे में हर संस्थान अपने लिहाज से सैलरी खाता खुलवाता है। लिहाजा पिछली कंपनी वाला खाता लगभग निष्क्रिय हो जाता है। किसी भी सैलरी खाते में तीन महीने तक सैलरी नहीं आने पर वह अपने आप सेविंग खाते में बदल जाता है। सेविंग खाते में बदलते ही उस खाते के लिए बैंक के नियम भी बदल जाते हैं। इन्हीं नियमों के मुताबिक खाते में मिनिमम राशि भी रखनी होती है और अगर आप ये रकम नहीं रखते हैं तो बैंक आपसे पेनल्टी भी वसूलते हैं और फलस्वरूप आपके खाते से पैसे कट जाते हैं। साथ ही सभी खाते के स्टेटमेंट लगाना भी काफी माथापच्ची करने वाला काम हो जाता है। निष्क्रिय खाते का ठीक से इस्तेमाल न करने पर आपको पैसों का नुकसान भी हो सकता है।
मान लीजिए कि आपके पास चार बैंक खाते हैं जिनमें मिनिमम बैलेंस 10,000 रुपए होने चाहिए तो आप इन खातों को कैसे मैनेज करें…
सबसे पहले अकाउंट क्लोजर फॉर्म भरें। खाता बंद करते वक्त आपको डी-लिंकिंग खाता फॉर्म भरना पड़ सकता है। बैंक की शाखा में अकाउंट क्लोजर फॉर्म उपलब्ध होता है। आपको इस फॉर्म में खाता बंद करने की वजह बता के आप खाता बंद करा सकते हैं। अगर आपका खाता ज्वाइंट अकाउंट है तो फॉर्म पर सभी खाताधारकों का हस्ताक्षर जरूरी है। आपको एक दूसरा फॉर्म भी भरना होगा इसमें आपको उस खाते की जानकारी देनी होगी, जिसमें आप बंद होने वाले अकाउंट में बचा पैसा ट्रांसफर कराना चाहते हैं।
और पढ़ें: अब आपके अकाउंट में पैसा खत्म हो जायेगा, तो फिर भी मिलेगा बैंक से कैश! जानिए क्या है तरीका?
खाता खोलने के 14 दिन के अंदर उसे बंद कराने पर बैंक किसी तरह का चार्ज नहीं वसूलते हैं।अगर आप खाता खोलने के 14 दिन बाद से लेकर एक साल पूरा होने से पहले उसे बंद कराते हैं तो आपको खाता क्लोजर चार्ज देना पड़ सकता है। अगर आपके अकाउंट में पैसा पड़ा है तो खाते में पड़े पैसा का भुगतान कैश में सिर्फ 20,000 रुपये तक हो सकता है। आपके पास इस पैसे को अपने दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कराने का भी विकल्प है। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपके खाते में ज्यादा पैसा है तो क्लोजर प्रोसेस शुरू करने से पहले उसे दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दें। अकाउंट का अंतिम स्टेटमेंट अपने पास रखें जिसमें खाता क्लोजर का जिक्र करना होगा।