मायावती की मांग, राजस्थान में लगे राष्ट्रपति शासन

राजस्थान में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने राज्यपाल से यह अनुरोध किया है कि राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए। इसके अतिरिक्त मायावती ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

0
882

राजस्थान में सचिन पायलट समूह और अशोक गहलोत ग्रुप के बीच लगातार विवाद जारी है। लोग यह समझ ही नहीं पा रहे हैं कि राजस्थान का भविष्य क्या होगा? इसी विवाद के बीच उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मायावती ने राजस्थान की राजनीति को देखते हुए कहा, “राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए।” मायावती ने कहा कि राजस्थान में आपसी उठापटक और अस्थिर सरकार को देखते हुए राज्यपाल को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए और राजस्थान के शासन को अपने हाथ में लेना चाहिए। जिससे राजस्थान के लोकतंत्र की दुर्दशा ना हो।

मायावती ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दगाबाज भी बता दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दूसरी बार उनके साथ दगाबाजी की है। मायावती ने एक ट्वीट में कहा, “जैसा कि विदित है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने पहले दल-बदल कानून का खुला उल्लंघन व बीएसपी के साथ लगातार दूसरी बार दगाबाजी करके पार्टी के विधायकों को कांग्रेस में शामिल कराया और अब जग-जाहिर तौर पर फोन टेप कराके इन्होंने एक और गैर-कानूनी व असंवैधानिक काम किया है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here