कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण पिछले कई महीनों से सिनेमाघर बंद पड़े हैं और इस वजह से कई छोटी-बड़ी फिल्मों की रिलीज़ में देरी हो रही है। लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म इन दिनों फिल्म निर्माताओं के लिए वरदान की तरह साबित होते नज़र आ रहे हैं। पिछले दिनों डिज़नी प्लस हॉटस्टार (Disney + Hotstar) ने अपने प्लेटफॉर्म पर जल्द रिलीज़ होने वाली 7 बड़ी फिल्मों की घोषणा की थी। इसे एक चुनौती के रूप में देखते हुए अब नेटफ्लिक्स ने 17 अपकमिंग प्रोजेक्ट्स (Netflix upcoming movies and series) की घोषणा कर दी है।
गुरूवार को नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर एलान किया कि जल्द ही 12 फिल्में और 5 सीरीज़ उनके प्लेटफॉर्म पर आने वाली हैं। इस लिस्ट में बॉबी देओल की ‘क्लास ऑफ 83’, जाह्न्वी कपूर की ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ और तब्बू की बहुचर्चित सीरीज़ ‘अ सुटेबल बॉय’ भी शामिल है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन, विक्रांत मेसी, यामी गौतम, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, अनिल कपूर, स्वरा भास्कर और पूजा भट्ट समेत अन्य कई बड़ी हस्तियों की सीरीज़ और फिल्में भी शामिल हैं। हम आपको नेटफ्लिक्स के सभी 17 अपकमिंग प्रोजेक्ट की सूची बता रहे हैं, जिसकी घोषणा उन्होंने की है।
और पढ़ें: साल की पहली तिमाही में नेटफ्लिक्स को मिले रिकॉर्ड तोड़ सब्सक्राइबर्स, कमाई जानकर हैरान हो जाएंगे
(फिल्में)
◆ गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल (Gunjan Saxena: The Kargil Girl)
◆ टोरबाज (Torbaaz)
◆ लूडो (Ludo)
◆ क्लास ऑफ 83 (Class of 83)
◆ रात अकेली है (Raat Akeli Hai)
◆ डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे (Dolly Kitty Aur Woh Chamakte Sitare)
◆ काली खुही (Kaali Khuhi)
◆बॉम्बे रोज (Bombay Rose)
◆बॉम्बे बेगम्स (Bombay Begums)
◆एके वर्से एके (AK vs AK)
◆गिन्नी वेड्स सनी (Ginni Weds Sunny)
◆त्रिभंगा (Tribhanga)
(सीरीज़)
◆अ सूटेबल बॉय (A Suitable Boy)
◆मसाबा मसाबा (Masaba Masaba)
◆मिसमैच (Mismatch)
◆भाग बीनी भाग (Bhag Binny Bhag)
◆सीरियस मेन (Serious Man)