पैगंबर मोहम्मद पर आधारित इस फिल्म पर लगा बैन, 21 जुलाई को ऑनलाइन रिलीज़ होने वाली थी फिल्म

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने फिल्म मुहम्मद: द मेसेंजर ऑफ गॉड पर बैन लगाने की बात कही है। रज़ा अकेडमी के अनुसार इस फिल्म से उनकी धार्मिक भावनाओं ठेस पहुँच सकती है।

0
492

भारत में किसी भी फिल्म के रिलीज़ होने से पहले उसका विरोध होना कोई नई बात नहीं है। हाल ही में महाराष्ट्र सरकार के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने फिल्म ‘मुहम्मद: द मेसेंजर ऑफ गॉड’ (Muhammad: The Messenger of God) पर बैन लगाने की बात कही है। यह फिल्म ऑनलाइन प्लेटफॉर्म डॉन सिनेमा (Don Cinema) पर 21 जुलाई को रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन मुस्लिम संगठन की रज़ा अकेडमी (Raza Academy) द्वारा इस फिल्म के लगातार विरोध किए जाने पर अब यह फिल्म विवादों में आ गई है।

यह फिल्म मूलरूप से एक ईरानी फिल्म है, जिसको हिंदी में डब कर 21 जुलाई को रिलीज़ किया जाना था। फिल्म का निर्देशन ईरानी डायरेक्टर माजिद मजीदी ने किया है। यह फिल्म ईरान की अब तक की सबसे बड़ी बजट की फिल्म बताई जा रही है। विश्व के कई फिल्म फेस्टिवल में यह फिल्म प्रदर्शित की जा चुकी है, जिसे लोगों की काफी तारीफ भी मिल रही है। यह फिल्म में पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के बचपन के ईर्द-गिर्द घूमती नज़र आती है, जो लगभग छठी शताब्दी के दौर की कहानी बयां करती है।

और पढ़ें: करण जौहर की इस फिल्म से आलिया भट्ट ने बनाई दूरी, जल्द शुरू होने वाली थी फिल्म की शूटिंग

रज़ा अकेडमी का कहना है कि इस फिल्म से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचती है, साथ ही इस फिल्म से पैगंबर मोहम्मद की छवि भी खराब करने की कोशिश की गई है। वहीं डॉन सिनेमा के मालिक महमूद अली का कहना है कि इस विषय पर इससे पहले भी कई फिल्म बन चुकी है, लेकिन विरोध सिर्फ उनकी ही फिल्म का किया जा रहा है। अली ने यह भी कहा कि वे रज़ा अकेडमी के लोगों को फिल्म दिखाने के लिए भी तैयार हैं, और उसके बावजूद अगर उन्हें फिल्म को लेकर आपत्ति है तो वे ये फिल्म रिलीज़ नहीं करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here