हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार अपनी शिक्षा व्यवस्था को सुधार करने के सभी प्रयास कर रही है। इसीलिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया हरियाणा में 3 से 6 वर्ष की आयु वाले बच्चों के लिए 1000 स्मार्ट प्ले वे स्कूल खोले जाएंगे। मनोहर लाल कट्टर की अध्यक्षता वाली मीटिंग में शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर भी शामिल रहे। मुख्यमंत्री खट्टर के निर्देश के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों के परिसर में चलने वाले आंगनवाड़ी केंद्रों को अब स्मार्ट प्ले वे स्कूल में बदला जाएगा। इन विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था के लिए भी उपयुक्त इंतजाम किए जाएंगे।
और पढ़ें: हरियाणा सरकार की सड़क दुर्घटना को कम करने की नई पहल
यह माना जा रहा है कि इन विद्यालयों में एनीमेटेड वीडियो और विजुअल के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जाएगा। एसटी, एससी वर्ग के छात्रों के लिए कुछ रियायतें भी रखी जाएंगी। प्री-स्कूल वर्षों में संज्ञानात्मक क्षमताओं को विकसित करने वाली प्ले-आधारित गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता को समझते हुए 1000 स्मार्ट प्ले-वे स्कूल खोले जाएंगे। इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्य करने वाले उच्च शिक्षा प्राप्त वर्कर्स को इन प्ले स्कूलों में लगाया जायेगा। इसके अलावा सरकार ने यह भी निर्णय लिया था कि कोरोना महामारी के कारण विदेशों में पढ़ाई करने वाले छात्रों के हरियाणा वापस लौटने पर सरकार द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसे छात्रों को राज्य के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश मिले।