बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) लॉकडाउन की शुरूआत से ही अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में समय बिता रहे हैं। इस दौरान सलमान ने फैंस के साथ अपनी ज़िन्दगी के कई बेहतरीन पल और किस्से शेयर किए। लॉकडाउन के दौरान ही उन्होंने ‘प्यार करोना’ (Pyar Karona) और ‘तेरे बिन’ (Tere Bin) जैसे दो म्युज़िक एल्बम भी लॉन्च किए, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था। हाल ही में सलमान खान ने किसानों के सम्मान में एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह पूरी तरह मिट्टी से सने हुए नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “सभी किसानों को सम्मान।” इस तस्वीर से लग रहा है कि सलमान खान ने अपने खेतों में काफी मेहनत की है। इससे पहले भी सलमान ने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “दाने-दाने पर लिखा होता है खाने वाले का नाम…जय जवान। जय किसान।”
और पढ़ें: KRK ने किया सर्वे, “क्या भविष्य में भी आप सलमान खान की फ़िल्म देखेंगे?”, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
एक ओर जहाँ सलमान के फैंस को यह तस्वीर बेहद पसंद आ रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इस तस्वीर की आलोचना भी कर रहे हैं। एक यूज़र ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, “मिट्टी से सनी तस्वीर शेयर करने से किसानों को सम्मान नहीं मिलता है।” इसके अलावा एक अन्य यूज़र ने लिखा, “कौन-सा किसान इस तरह ब्रश से खुद के ऊपर मिट्टी पोतता है।” लेकिन सलमान खान की खासियत है कि वे कभी भी यूज़र्स के नकारात्मक कमेंट्स पर ध्यान नहीं देते और अपनी ज़िन्दगी का खुलकर आनन्द उठाते हैं।