अमेजन पर ऑनलाइन लॉन्च होगा 4 रियर कैमरे वाला TECNO SPARK 5 PRO स्मार्टफोन, 10 हजार से कम हो सकती है कीमत

0
382

टेक्नो कंपनी अपने प्रो वैरिएंट टेक्नो स्पार्क 5 प्रो को देश में आज लॉन्च करेगी। चार रियर कैमरे वाले इस स्मार्टफोन को सोमवार को लॉन्च किया जाएगा। अमेजन इंडिया ने 13 जुलाई की सेल डेट के साथ इसे साइट पर लिस्ट कर दिया है। पहली सेल 13 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। कंपनी किफायती कीमत में फीचर-पैक डिवाइस लॉन्च करने के लिए जानी जाती है। उम्मीद की जा रही है कि भारत में स्पार्क 5 प्रो की कीमत 10,000 रुपए से कम हो सकती है। इसका रियर क्वाड-कैमरा सेटअप है और मॉडर्न पंच-होल स्टाइल डिस्प्ले है। कंपनी ने फिलहाल भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल की स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है भारत में भी वहीं मॉडल लॉन्च किया जाएगा जो पाकिस्तान में लॉन्च हो चुका है।

और पढ़ें: Amazon के साथ जुड़कर कर सकते हैं पार्ट टाइम जॉब, अच्‍छी इनकम कमाने का मौका

जानिए क्या है नया इस फ़ोन में-

1. डिस्प्ले-

स्पार्क 5 प्रो 6.6 इंच के एचडी प्लस 720×1600 आईपीएस एलसीडी पैनल के साथ आएगा। जिसमें स्क्रीन के टॉप लेफ्ट में पंच होल कटआउट दिया गया है। यह 90.2 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी ratio वाला डिस्प्ले प्रदान करता है।

2. मेमोरी-

फोन मीडियाटेक के MT6762D चिपसेट के साथ आएगा। फोन को सिंगल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा। माइक्रो एस डी कार्ड से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

3. कैमरा

कैमरे की बात करें तो स्पार्क 5 प्रो में 16-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर से लैस क्वाड-रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है। जिसका खुलासा अमेजन इंडिया पहले ही कर चुका है। फोन में 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और आखिरी लेंस एआई कैमरा होगा। इसके फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।

4. बैटरी-

कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में इसमें 480 घंटे का स्टैंडबाय टाइम, 31 घंटे कॉलिंग, 115 घंटे म्यूजिक और 17 घंटे वीडियो देखे जा सकेंगे।

तो फिर देर किस बात की, आज ही बुक करिए अपना फ़ोन amazon से। बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here