Aarogya Setu ऐप में आया नया अपडेट, यूजर्स को मिलेगा अब ये ऑप्शन

0
353

भारत का पहला कोविड -19 संपर्क ट्रेसिंग आरोग्य सेतु ऐप अब अपने रजिस्टर्ड यूजर्स को अपने अकाउंट को परमानेंट डिलीट करने की सुविधा दे रहा है। इसके साथ-साथ यह ऐप अब 11 विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध हो गया है। कंपनी ने ऐप में कुछ नए फीचर्स भी जोड़े हैं। अब यूजर्स ऐप के जरिए थर्ड पार्टी ऐप्स को अपने हेल्थ स्टेटस का एक्सेस दे सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स अब ब्लूटुथ कॉन्टैक्ट के आधार पर जोखिम स्तर का आंकलन कर सकते हैं। टीम ने आरोग्य सेतु ऐप पर नए बदलाव एंड्रॉयड और iOS डिवाइस दोनों के किये गये हैं। नए बदलावों में से एक सबसे खास और नये फीचर को जोड़ा गया है, वो है थर्ड पार्टी ऐप (Third Party App) के साथ आरोग्य सेतु हेल्थ स्टेटस को शेयर करना ।

इस नए ऑप्शन का इस्तेमाल करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाना होगा और फिर Aarogya Setu Status के लिए Approval for Aarogya Setu Status पर टैप करना होगा। ये नया फीचर बाहरी ऐप्स को आरोग्य सेतु से आपके हेल्थ स्टेटस तक पहुंचने की परमिशन देगा। हालांकि यह सुविधा मौजूदा वक्त में केवल iOS डिवाइस पर उपलब्ध है और android में जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी । इसके साथ ही एक खास फीचर और है जिसमें यूजर्स को आरोग्य सेतु ऐप से अपने अकाउंट को स्थाई रूप से डिलीट करने की सुविधा दे रहा है। पिछले समय मोबाईल के OTP से ऐप लॉगिन हो जाता था पर लॉगआउट का ऑप्सन नही था।

और पढ़ें: सरकार ने आरोग्य सेतु के बाद लॉन्च किया Aarogya Path पोर्टल , COVID-19 महामारी में ऐसे करेगा लोगो की मदद

अब से साथ ही साथ ऐप से अपना डेटा भी डिलीट कर सकेंगे। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आप सेटिंग्स में जाकर डिलीट माय अकाउंट ऑप्शन पर जाऐं जो न केवल आपके खाते को हटाता है, बल्कि फोन से आपका ऐप डेटा भी मिट जाता है। यह सुविधा iOS डिवाइस पर delete_account_title के नाम से उपलब्ध है। जरूरी बात ये भी है कि अकाउंट और डेटा डिलीट करने वाले इस नए फीचर के जरिए यूजर्स अपना डेटा डिलीट तो कर सकते हैं लेकिन यह डेटा सरकारी सर्वर पर उपलब्ध रहता है। आरोग्य सेतु एंड्रॉयड वर्ज़न पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, सरकारी सर्वर से इस डेटा को डिलीट होने में 30 दिन का समय लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here