रिलायंस इंडस्ट्रीज और ब्रिटिश पेट्रोलियम (BP) के बीच डील हुई पूरी

इस साझेदारी में इसका 51 फीसदी स्वामित्व RIL के पास ही रहेगा। UK की ब्रिटिश पेट्रोलियम (BP) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज का 1 अरब डॉलर का कर्ज चुकाया है। जिसके पश्चात RIL की फ्यूल रिटेल वेंचर में 49 फीसदी हिस्सेदारी मिली है।

0
501

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी ने सफलता की ओर एक और कदम बढ़ाया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज और ब्रिटिश पेट्रोलियम (BP) ने गुरुवार को अपने नए भारतीय ईंधन और मोबिलिटी ज्वाइंट वेंचर रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड ( RBML) की शुरुआत करने की घोषणा कर दी है। UK की ब्रिटिश पेट्रोलियम (BP) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को 1 अरब डॉलर का कर्ज चुकाया है। जिसके पश्चात RIL की फ्यूल रिटेल वेंचर में 49 फीसदी हिस्सेदारी मिली है। इसका 51 फीसदी स्वामित्व RIL के पास ही रहेगा। आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त में दोनों कंपनियों ने एक नई ज्वाइंट वेंचर कंपनी बनाने की अपनी योजना की घोषणा की थी। BP और RIL के ज्वाइंट वेंचर का नाम रिलायंस BP मोबिलिटी लिमिटेड (RBML) होगा। यह Jio-BP ब्रांड के तहत कामकाज करेगी।

और पढ़ें: नीता अम्बानी दुनिया के सबसे बड़े आर्ट म्यूजियम के बोर्ड में हुई शामिल

यह कंपनी रिलायंस के 21 राज्यों में इसकी मौजूदगी और जियो डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लाखों कंजूमर का फायदा लेगी। इन दोनों के मध्य हुई इस पार्टनरशिप का मुख्य मकसद अगले 5 साल में फ्यूल रिटेलिंग नेटवर्क को 1400 से बढ़ाकर 5500 फ्यूल स्टेशन करना है। इन दोनों के बीच हुई इस साझेदारी के द्वारा सर्विस स्टेशन पर नए रोजगार में अवसर भी बढ़ेंगे। इस साझेदारी में बीपी अपने उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स जैसे ईंधन, लुब्रिकेंट्स, खुदरा और उन्नत कम कार्बन मोबिलिटी का इस्तेमाल करेगा। इसके लिए RBML ने अन्य आवश्यक विनियामक और वैधानिक अप्रूवलस के बीच परिवहन ईंधन के लिए मार्केटिंग अधिकार प्राप्त किया है। गौरतलब है की आने वाले वर्षों में भारत दुनिया का सबसे बढ़ा फ्यूल बाजार हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार देश में यात्री कारों की संख्या में लगभग 6 गुना बढ़ोतरी होने का अनुमान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here