कोरोना वायरस ने सभी को घर में क़ैद करके रख दिया। ऐसे में कई फ़िल्मी सितारे सपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं तो कुछ सोशल मीडिया पर अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए कोई न कोई पोस्ट या फिर वीडियो शेयर करते रहते हैं। उनमें से एक रितेश देशमुख हैं जो की इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं तथा हर मुद्दे पर वह बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। हाल ही में रितेश देशमुख ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक महिला बस के पीछे भागती हुई नजर आ रही है। दरअसल वह एक दिव्यांग व्यक्ति की मदद के लिए रोड पर चल रही बस को रुकवाने की कोशिश कर रही है और वह महिला बस को रुकवाने में सफल भी हो जाती है।
और पढ़ें: महिला ने मांगी RPF जवान से मदद तो जवान ने दूध लाने के लिए लगा दी दौड़
बस को रुकवाने के बाद महिला दिव्यांग व्यक्ति को अपने साथ लाकर बस पर चढ़वा देती है। रितेश देशमुख द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो सबका खूब ध्यान खींच रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। रितेश देशमुख ने महिला का वीडियो साझा करते हुए लिखा, “जब कोई नहीं देख रहा हो, तो हमें उनके जैसा बनने का लक्ष्य रखना चाहिए।” वीडियो में लकवाग्रस्त आदमी की मदद के लिए बस के पीछे दौड़ती महिला को दिखाया गया है। बस के रुकने के बाद, वह जल्दी से लकवाग्रस्त व्यक्ति के पास पहुँचती है और उन्हें बस में लाने में मदद करती है। वीडियो शेयर करते हुए रितेश देशमुख ने महिला को सलाम भी किया। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर काफी कमेंट भी कर रहे हैं, साथ ही महिला की तारीफ भी कर रहे हैं।
https://publish.twitter.com/?query=https%3A%2F%2Ftwitter.com%2FRiteishd%2Fstatus%2F1281077684047507457&widget=Tweet
गौरतलब है की रितेश अपने फैंस के साथ अपनी हर छोटी-छोटी ख़ुशी शेयर करना नहीं भूलते। कुछ दिन पहले उन्होंने डॉक्टर दिवस के अवसर पर अपनी पत्नी के साथ वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था, “मैं और रितेश इस बारे में लंबे समय से सोच रहे थे, लेकिन दुर्भाग्य से हम ऐसा कर नहीं पाए। आज डॉक्टर डे के दिन हम अपने ऑर्गन दान करने की प्रतिज्ञा लेते हैं। जो सर्वश्रेष्ठ तोहफा आप किसी को दे सकते हैं, वह है जिंदगी का तोहफा। हम आप सभी से आग्रह करते हैं, कि इस नेक काम में हिस्सा लें और लोगों की जिंदगी बचाने की प्रतिज्ञा लें।”
Image Source: Twitter