गृहमंत्रालय ने राजीव गांधी फाउंडेशन की फंडिंग को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। फाउंडेशन की फंडिंग पर लगातार उठ रहे सवालों को मद्देनजर रखते हुए गृहमंत्रालय ने राजीव गांधी फाउंडेशन की जाँच के लिए एक कमेटी का गठन किया है जो इस फाउंडेशन की फंडिंग, इनके द्वारा किए गए उल्लंघनों की जांच करेगी। इस कमेटी की जिम्मेदारी सिमांचल दास, स्पेशल डायरेक्टर (प्रवर्तन निदेशालय) को दी गई है।
राजीव गांधी फाउंडेशन के अलावा गृहमंत्रालय ने राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट की जांच के भी आदेश दिए हैं। मंत्रालय ने मनी लांड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA), आयकर अधिनियम, विदेशी चंदा विनियामक अधिनियम (FCRA) आदि के विभिन्न कानूनी प्रावधानों के उल्लंघन की जांच के लिए इस समिति का गठन किया है।
और पढ़ें: कोरोना के संकट के बीच कई मंदिरों और ट्रस्टों ने किया करोड़ो का दान
बता दें कि राजीव गांधी फाउंडेशन की अध्यक्ष सोनिया गांधी हैं। कुछ ही समय पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इन तीनो फाउंडेशन पर चीन से फंडिंग लेने का आरोप लगाया था। तभी से ये मुद्दा गर्माया हुआ है। जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर ये भी आरोप लगाया था कि देश के लिए जो प्रधानमंत्री राहत कोष बनाया गया था, उससे भी यूपीए सरकार ने पैसा राजीव गांधी फाउंडेशन को दिया था। हालांकि कांग्रेस ने भाजपा के इन सभी आरोपों को नकार दिया था।
Image Source: Twitter