बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम अभिनेता अपनी फिल्मों के साथ-साथ असल लाइफ में भी कुछ ऐसे काम करते हैं, जिससे उन्हें रियल लाइफ हीरो का दर्जा प्राप्त होता है। हाल ही में फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने मुंबई के वर्सोवा बीच पर चल रहे सफाई अभियान में हिस्सा लिया। अपने इस नेक काम की उन्होंने कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीरों में रणदीप हाथों में दस्ताने पहनकर सफाई करते नज़र रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को जागरुक करने के लिए एक संदेश भी लिखा है।
अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए रणदीप ने लिखा, “जब पर्यावरण की गंदगी और शोषण को मैंने देखा तो ज्यादातर लोगों की तरह मुझे भी यही ख्याल आया की ये किसी और का काम है। लेकिन सच्चाई ये है कि हम सब इस धरती के प्राणी हैं, इसमें हम सभी एक साथ हैं और इसे साफ करने में मेरी भी जिम्मेदारी बनती है। मैं अफरोज शाह (Afroz shah) की तरह जमीन पर खुद उतर कर बदलाव लाने वालों से प्रेरित होकर अपने आस-पास जो मुझसे हो सकता है, करता हूँ। क्या आप कर रहे हैं…”
और पढ़ें: सोशल मीडिया पर उठी इन दो अभिनेताओं को भारत रत्न देने की मांग, लॉकडाउन के दौरान किया है बेहतरीन काम
इससे पहले भी रणदीप कई बार पर्यावरण को बचाने की अपील कर चुके हैं। वे लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल ना कर ज्यादा से ज्यादा देसी वस्तुओं के प्रयोग की सलाह देते हैं। रणदीप के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म एक्सट्रेक्शन (Extraction) में नज़र आए थे। जल्द ही वे सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म राधे (Radhe) में स्क्रीन शेयर करते नज़र आने वाले हैं।