15 अगस्त को हो सकती है कोरोना की पहली स्वदेशी वैक्सीन की लॉन्चिंग

भारत बायोटेक वही कंपनी है, जिसने पोलियो, रोटावायरस, रेबीज, जापानी इनसेफ्लाइटिस, चिकनगुनिया और जिका वायरस के लिए भी वैक्सीन बनाई है।

0
327

कोरोना महामारी से जंग लड़ रहे सभी देश इस समय इस महामारी की वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं। ऐसी संकट की स्थिति में देशवासियों के लिए एक अच्छी खबर सुनने में आ रही है कि, भारत में तैयार की जा रही कोविड-19 की वैक्सीन ‘Covaxin’ को 15 अगस्त पर लॉन्च किया जा सकता है। इस वैक्सीन को बना रही कंपनी भारत बायोटेक ‘Covaxin’ को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस दौरान क्लीनिकल ट्रायल को पूरा का करने का निर्देश दिया गया है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के प्रमुख डॉ. बलराम भार्गव ने देश के सभी प्रमुख मेडिकल कॉलेजों को पत्र लिखकर कहा है कि भारत बायोटेक के साथ साझा कार्यक्रम के तहत नई कोरोना वायरस का टीका तैयार किया जा रहा है।

BBV152 COVID Vaccine नाम से तैयार इस वैक्सीन को 15 अगस्त को लॉन्च करने की योजना है। इस बाबत सभी मेडिकल कॉलेजों को ट्रायल में तेजी लाने का कहा गया है।  एम्स समेत देश के 13 अस्पतालों को क्लीनिकल ट्रायल में तेजी लाने को कहा गया है ताकि तय दिन को ही टीके को लॉन्च किया जा सके। हाल ही में केंद्र सरकार (DCGI ) द्वारा ‘कोवैक्सीन’ को ह्यूमन ट्रायल की इजाजत मिली है। आईसीएमआर की ओर से जारी लेटर के मुताबिक, 7 जुलाई से ह्यूमन ट्रायल के लिए इनरोलमेंट शुरू हो जाएगा। इसके बाद अगर सभी ट्रायल सही हुए थे तो आशा है कि 15 अगस्त तक ‘कोवैक्सीन’ को लॉन्च किया जा सकता है।

और पढ़ें: देश में निर्मित भारत के पहले स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन को मानव परीक्षण के लिए DCGI की अनुमति मिली

सबसे पहले भारत बायोटेक की वैक्सीन मार्केट में आ सकती है। भारत बायोटेक की तरफ से बयान जारी किया गया था कि कंपनी ने इस वैक्सीन को ICMR और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (NIV) के साथ मिलकर विकसित किया है। बता दें कि भारत बायोटेक वहीं कंपनी है जिसने पोलियो, रोटावायरस, रेबीज, जापानी इनसेफ्लाइटिस, चिकनगुनिया और जिका वायरस के लिए भी वैक्सीन बनाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here