भारत ने लगाई टिकटॉक, यूसी ब्राउजर जैसे 59 एप्स पर रोक, देखिये पूरी लिस्ट

भारत सरकार की ओर से 29 जून को अधिसूचना जारी करके ये बताया गया कि भारत में अब से टिकटॉक और यूसी ब्राउज़र समेत 59 ऐप्स का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा। इसमें बहुत सारे ऐप्स शामिल हैं।

0
434

LAC पर हिसंक झड़प के बाद लगातार चीन और भारत के बीच रिश्ते बिगड़ते जा रहें हैं। इसी बीच 29 जून की शाम को ऐसी सूचना भारत सरकार द्वारा जारी की गयी जिसकी मांग बहुत दिनों से हो रही थी। भारत ने 59 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगा दिया है। भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने भी इन ऐप्स को बैन करने की बात कही थी क्योंकि इनसे भारतीय लोगों का डाटा चोरी जाने का डर था। टिकटॉक, विवा वीडियो और ज़ूम ऐप को बैन करने की मांग बहुत दिन से उठ रही थी।

गौरतलब है कि इन apps के द्वारा यूजर्स का डाटा कहीं और यूज़ किया जा रहा था। हालाकिं इसके स्वामित्व वाली कंपनियां इससे इनकार करती रहीं हैं। आईटी मिनिस्ट्री ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि हमें कई रिप्रजेंटेशन्स के जरिए इन ऐप्स के इस्तेमाल के बाद डाटा सिक्युरिटी और प्राइवेसी का खतरा था। जिसके बाद इन ऐप्स को ब्लॉक करने का फैसला किया गया है। भारत सरकार का यह फैसला तब आया है जब देश में अपने शहीदों के बलिदान का बदला लेने की भावना भड़क रही है।

और पढ़ें: लॉकडाउन 5.0: आरोग्य सेतु एप का इस्तेमाल ना करने पर कानूनी होगी कार्यवाही

बैन किये गए ऐप्स की लिस्ट में Tiktok, Zoom app, Shareit, UC Browser, Hello, Like, Vigo video जैसे 59 ऐप्स शामिल हैं। जिन लोगों के मोबाइल पर ये ऐप्स इंस्टॉल्ड हैं, वे तब तक मौजूद रहेंगे जब वे उन्हें मैनुअली नहीं हटाएंगे। हालांकि, ऐप स्टोर से हट जाने के बाद वे अपने स्मार्टफ़ोन में इस्टॉल किए गए ऐप्स को अपडेट नहीं कर पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here