चीन से निपटने के लिए भारत ने लद्दाख में तैनात किए दुनिया के सबसे ताकतवर ‘भीष्म टैंक’

चीनी सेना की नापाक हरकतों को देखते हुए भारत ने पूर्वी लद्दाख में अपने टी-90 भीष्म टैंक तैनात कर दिए हैं। इस टैंक को दुनिया का सबसे ताकतवर टैंक माना जाता है।

0
763

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी को लेकर जारी विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। चीनी सैनिकों की लगातार जारी चालबाज हरकतों को देखते हुए अब भारत ने भी अपने तेवर सख्त कर दिए हैं। पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना ने अपने टी-90 भीष्म टैंक तैनात कर दिए हैं। भले ही इस टैंक का नाम आप लोगों ने पहले कभी न सुना हो लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टी-90 भीष्म टैंक (T-90 Bheeshma Tank) को दुनिया का सबसे ताकतवर टैंक माना जाता है।

भारतीय सेना इस टैंक को बहुत कम मौकों पर इस्तेमाल करती है या यूं कहें कि भीष्म टैंक को सेना की ओर से युद्ध की स्थिति के समय सीमाओं पर लगाया जाता है। इस टैंक की खासियत यह है कि यह एक ही दिन में चीनी सेनाओं के मंसूबो पर पूरी तरह से पानी फेर सकता है। चीन भी खुद इस बात को अच्छी तरह से जानता है। चीन इस समय इसलिए भी चिंतित है क्योंकि भीष्म के अलावा कई और सैन्य ताकतें लद्दाख पर तैनात पहले ही की जा चुकी हैं।

‘भीष्म’ ने उड़ाई चीन की नींद

जाहिर सी बात है की टी-90 भीष्म टैंक (T-90 Bheeshma Tank) के पूर्वी लद्दाख पहुँचते ही चीन की रातों की नींदे उड़ गयी होंगी। टी-90 टैंक तैनात कर भारत ने चीन को स्पष्ट शब्दों में बता दिया है कि अगर अब उनकी तरफ से कोई नापाक हरकत हुई तो भारत उसी भाषा में जवाब देने के लिए तैयार है। वहीं इससे पहले टी-72 टैंकों का एक बेड़ा पहले से लद्दाख में तैनात किया जा चुका है। वहीं ख़बरों की माने तो वायुसेना सी-17 ग्लोब मास्टर और रूस निर्मित आइएल-76 जहाजों के जरिए टैंक, एंटी एयर क्राफ्टगन समेत कई भारी हथियारों के अलावा सैनिकों के विशेष दस्तों को लेह पहुंचा रही है।

और पढ़ें: चीन के लिए बुरी ख़बर, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर घटा कद! ये अहम दर्जा भी नहीं रहा चीन के पास

जाने T-90 भीष्म टैंक की खासियत

1. इस (T-90 Bheeshma Tank) टैंक का आर्मर्ड प्रोटेक्शन काफी शानदार माना जाता है। जिसके चलते इस टैंक को सबसे ताकतवर टैंक में गिना जाता है।

2. इस टैंक की क्षमता 60 सेकेंड्स में 8 गोले दागने की है।

3. एक हजार हार्स पावर इंजन की क्षमता वाला यह टैंक दिन-रात लड़ सकता है।

4. इसका वजन महज़ 48 टन है जो बाकी टैंक के मुकाबले सबसे हल्का है।

5. इस टैंक को लेकर सबसे खास बात ये है कि यह 72 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकता है।

6. भीष्म टैंक (T-90 Bheeshma Tank) छह किमी की दूरी तक मिसाइल भी लांच कर सकता है।

7. टैंक में 125 एमएम की मेन गन मौजूद है।

8. भीष्म को सबसे खास बात ये है कि ये टैंक मिसाइल जैसे हमले को रोकने में सक्षम है।

Image Attribution: Ministry of Defence (GODL-India) / GODL-India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here