आज के समय में इंटरनेट हमारी ज़िन्दगी का अहम हिस्सा बन गया है। इंटरनेट में भी यदि हम सबसे ज्यादा इस्तेमाल की बात करें तो शायद गूगल का नंबर पहले स्थान पर आता है। आज हमें कुछ भी सर्च (google advance search) करना हो तो सबसे पहले गूगल की ही मदद लेते हैं। क्या आप जानते हैं गूगल पर हर सेकेंड में औसतन 65,000 बार सर्च किया जाता है! वहीं हर मिनट में 38 लाख से ज्यादा बार गूगल पर सर्च किया जाता है। गूगल पर सर्च करना जितना आसान है, उसमें अपने मन मुताबिक चीजें ढूंढना उतना ही ज्यादा मुश्किल।
कई बार हम कुछ खास चीज (जैसे कोई बुक, पीपीटी, पीडीएफ, सोफ्टवेयर आदि) गूगल पर सर्च करते हैं, लेकिन वह सर्च करने पर हमारे सामने हज़ारों वेबसाइट के लिंक आ जाते हैं। उन हज़ारों लिंक और सैकड़ों वेब पेजेस में से जो चीज हम वास्तव में ढूंढना चाह रहे हैं, वह ढूंढना काफी मुश्किल होता है। कई बार एक चीज सर्च करने और ढूंढने में ही कई घंटों का समय भी लग जाता है।
आज हम आपको गूगल करने के कुछ ऐसे तरीकें (google advance search) बताएंगे, जिसकी मदद से आप बेहद आसानी से अपनी मर्जी के मुताबिक कंटेंट या कोई भी अन्य सामग्री ढूंढ सकते हैं। हमें यकीन है गूगल पर सर्च (google search) करने की ये खास ट्रिक्स आपको जरूर पसंद आएगी, साथ ही इससे आपके समय और मेहनत की बचत भी होगी।
File type के जरिए करें सर्च
कई बार हमें किसी बुक, रिसर्च कंटेंट या फिर अपने प्रोजेक्ट के लिए pdf, word file, Excel sheet या ppt की जरूरत होती है, लेकिन उसे ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। जैसे यदि आप रिचर्ड कार्लसन (Richard Carlson) की बुक Don’t Sweat the small stuff की pdf ढूंढने के लिए गूगल करते हैं तो इसे खरीदने के लिंक, ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और विकिपीडिया से संबंधित सर्च देखने को मिलते हैं। लेकिन यदि आप बुक के नाम के आगे- file type:pdf डालकर सर्च करते हैं तो केवल पीडीएफ से संबंधित परिणाम ही देखने मिलेंगे। इसी तरह आप file type:ppt, file type:xls, file type:doc, आदि कुछ भी सर्च कर सकते हैं और इससे केवल वही परिणाम आपको देखने को मिलेंगे जो आप चाहते हैं।
+ और – साइन का करें इस्तेमाल
मान लीजिए कि आप एक स्टूडेंट हैं और टाइम को मैनेज करना सीखना चाहते हैं और इसके लिए आपने गूगल किया- ‘how to manage time’. लेकिन ये सर्च करने पर आपको अधिकांश मैनेजमेन्ट संबंधित परिणाम देखने को मिलते हैं। ऐसे में अगर आप अपने key words के आगे + का साइन लगाकर Student लिख देंगे, तो केवल स्टूडेंट्स से संबंधित परिणाम ही आपको देखने को मिलेंगे। उदाहरण के लिए यदि आप ‘How to manage time + students’ सर्च करेंगे तो केवल स्टूडेंट्स के मुताबिक परिणाम ही आपको देखने मिलेंगे।
इसके अलावा आप ‘–’ साइन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। मान लीजिए आप Apple कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं और आपने सर्च किया ‘origin of apple’ लेकिन ऐसा सर्च करने पर आपको सेब (फल) के बारे में परिणाम देखने को मिलते हैं। एप्पल कंपनी के बारे में सर्च करने के लिए आप गूगल को आदेश दे सकते हैं कि सेब (फल) के अलावा परिणाम दिखाए। इसके लिए आप सर्च करें ‘origin of apple – fruit’ और ऐसा सर्च करने पर आपको फल के अलावा परिणाम अपनी स्क्रीन पर देखने को मिल जाएंगे।
“ ” से बचाएं अपना वक्त
गूगल पर सर्च करने के दौरान “ ” के इस्तेमाल से आप अपना काफी समय बचा सकते हैं। मान लीजिए यदि आपके पास कोई लाइन या Quotation है और आप देखना चाहते हैं कि ये लाइन कौन-सी बुक या आर्टिकल में से है तो आप केवल वह लाइन लिखकर उसके दोनों तरफ “ ” लगा दें। उदाहरण के लिए यदि आप “ ” लगाकर सर्च करते हैं “Good-to-great companies can teach others how to make the same leap” तो आपको पता चल जाएगा कि ये लाइन जिम कॉलिन्स (Jim collins) ने अपनी बुक गुड टू ग्रेट (Good to great) में फर्स्ट चैप्टर में इस्तेमाल की है।
गूगल पर नौकरी ढूंढते समय भी आप इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि यदि आप youtube analytics manager की पॉजिशन के लिए सर्च करना चाहते हैं तो इसे साधारण तरीके से सर्च करने की बजाय यदि आप “youtube analytics manager” इस तरह से सर्च करेंगे तो आपको केवल इससे संबंधित जॉब्स और पोजीशन के परिणाम ही देखने को मिलेंगे।
स्टार (*) ट्रिक है बेहद कमाल
अक्सर ऐसा होता है कि हमारे दिमाग में किसी गाने धुन बनी होती है और उसके कुछ ही शब्द हमें याद होते हैं। ऐसे में आप गूगल पर केवल उन एक-दो शब्दों की मदद से गाने का पता लगा सकते हैं। जैसे यदि आपको कुमार सानू के गाने ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ का केवल पहला और आखिरी शब्द याद है। बीच की पंक्ति की बजाय आपके दिमाग में ऐसा चल रहा है- ‘एक न न न न न न ऐसा लगा’, और आप पूरा गाना पता करना चाहते है तो इस तरह सर्च करें- ‘Ek * aisa laga’, इतना सर्च करते ही आपके सामने पूरा गाना आ जाएगा। इस तरह से सर्च करने से हम गूगल को आदेश देते हैं कि ये दो शब्द उसमें जरूर है और बाकी आप सर्च करके बता दीजिए।
केवल एक वेबसाइट से यूं करें सर्च
कई बार ऐसा होता है कि हमें केवल एक विशेष वेबसाइट के अंदर या उससे संबंधित कुछ सर्च करना होता है। जैसे यदि आपको कोई न्यूज़ सर्च करनी है और आप केवल ज़ी न्यूज़ की वेबसाइट में उससे संबंधित सर्च करना चाहते हैं तो इस ट्रिक का इस्तेमाल करें। इसके लिए आपको site: website name और आगे आप क्या सर्च (google advance search) करना चाहते हैं वो लिखना होगा। इसके बाद आपको केवल उस वेबसाइट से संबंधित परिणाम ही देखने को मिलेंगे। उदाहरण के तौर पर आप दिल्ली दंगों के बारे में ज़ी न्यूज़ की रिपोर्टिंग देखना चाहते हैं तो सर्च करें- site: zeenews delhi riots, इसके बाद आपको केवल ज़ी न्यूज़ की साइट के परिणाम ही देखने को मिलेंगे।