90 लाख लोगों को रोजगार दे चुकी है यूपी सरकार, इसी महीने तक 1.25 करोड़ और लोगों को भी मिल जाएगा काम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि 90 लाख मजदूरों और अन्य कारीगरों को प्रदेश सरकार की ओर से रोजगार दिया जा चुका है। जबकि इसी महीने तक 1.25 करोड़ और लोगों को भी रोजगार दे दिया जाएगा।

0
345

कोरोना काल में उत्तर प्रदेश वापस लौटे प्रवासी मजदूरों और लॉकडाउन के चलते रोजगार खो देने वाले लोगों को रोजगार देने के लिए योगी सरकार लगातार हर संभव प्रयास कर रही है। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते अपना रोजगार खो चुके लाखों श्रमिकों और अन्य कामगारों के लिए प्रदेश सरकार ने अभी तक मजदूरों की घर वापसी तो कराई ही है लेकिन साथ ही 90 लाख मजदूरों और अन्य कारीगरों को प्रदेश सरकार की ओर से रोजगार दिया जा चुका है।

इसके अलावा प्रदेश सरकार का कहना है कि इस दिशा में किए जा रहे अथक प्रयासों से सरकार आने वाली 26 जून तक राज्य में 1.25 करोड़ लोगों को सेवायोजन, रोजगार और स्व-रोजगार उपलब्ध कराने की स्थिति में आ जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद प्रदेश सरकार की इन उपलब्धियों को गिनाया।

उनका कहना है कि किसानों, मजदूरों, महिलाओं और वृद्ध समेत अन्य जरूरतमंदों की आर्थिक मदद के साथ राज्य के लोगों को रोजगार देने की दिशा में प्रदेश सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने आगे कहा 30 करोड़ आबादी वाले अमेरिका में अभी तक 1.20 लाख लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हमारे देश में अभी तक ये संख्या 12 हजार ही हैं। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में तो केवल 6 हजार एक्टिव केस ही हैं। पीएम मोदी के फैसलों से कोरोना देश में भयानक रूप नहीं ले सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here