पत्नी बनी डिप्टी कलेक्टर, पति संतोष बाबू 6 दिनों पहले हुए थे गलवान घाटी में शहीद

गलवान घाटी में शहीद होने वाले कर्नल संतोष की पत्नी को तेलंगाना सरकार ने सूर्यपेट जिले का डिप्टी कलेक्टर बनाया है। इसके अलावा तेलंगाना सरकार कर्नल संतोष के परिवार को 600 गज जमीन तथा 5 करोड़ की सम्मान राशि भी देगी।

0
628

चीन और भारतीय सेना की झड़प में 15 जून को भारतीय सेना के 20 वीर शहीद हो गए थे। पूरे विश्व और पूरे भारत के राजनेताओं और नागरिकों ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया था। 20 जवानों की शहादत के बाद उनके परिवारों की व्यवस्था को संभालना देश की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। गलवान घाटी में भारतीय सेना के कर्नल संतोष बाबू भी शहीद हुए थे। उनकी पत्नी को अब तेलंगाना सरकार ने सूर्यपेट जिले का डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया है। कर्नल संतोष को तेलंगाना के सूर्यपेट जिले के रहने वाले हैं।

ऐसे में उनकी पत्नी को वहां का डिप्टी कलेक्टर नियुक्त करना एक सराहनीय और सम्माननीय कदम है। इसके अलावा कर्नल संतोष बाबू के परिवार को 600 गज जमीन तथा इसके अलावा 5 करोड रुपए की सम्मान राशि भी दी जाएगी। कर्नल संतोष बाबू के चले जाने से उनके परिवार के आगे बहुत सी समस्या आ सकती थी। इसलिए उनके परिवार को सरकार ने जो उचित सम्मान के रूप में दिया है। उसके बाद भी देश कर्नल के ऋण से उऋण नहीं हो सकता।

और पढ़ें: गलवान घाटी में जिस पुल को लेकर भारत के साथ युद्ध करना चाहता था चीन, भारतीय सेना ने उसका निर्माण किया पूरा

दरअसल 15 तथा 16 जून की रात को चीन और भारत के सैनिकों के बीच कुछ सीमा विवाद को लेकर एक झड़प हुई। जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए और चीन के भी कुछ जवानों के मारे जाने की खबर सामने आई थी। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह ने और सेना के उच्च अधिकारियों ने मीटिंग कर कल ही भारतीय सेना को असाधारण परिस्थितियों में शस्त्रों का उपयोग करने किया आदेश दिया है। इसके अलावा इस बार भारतीय सेना को 500 करोड़ रुपए तक गोला बारूद खरीदने की भी इजाजत दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here