सेना ने दिया मुँहतोड़ जवाब, जवाबी कारवाई में कई पाकिस्तानी सैनिकों को किया घायल

चीन के बाद अब एलओसी के निकयाल सेक्टर में भारतीय सेना ने जवाबी करवाई में पाकिस्तान के आधा दर्जन सैनिकों को घायल कर दिया है, जिनमें से कई सैनिकों के मरने की भी खबर है।

0
377
चित्र साभार: SSBCrack

चीन के बाद अपनी फितरत के अनुसार अब पाकिस्तान ने भी अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। जिसके बाद भारतीय सेना ने भी इसका करारा जबाब दिया है। चीन के बाद अब एलओसी पर पाकिस्तान के सैनिकों को भारत के जवाबी कारवाई का सामना करना पड़ा है। जिसमे भारत ने पाकिस्तान के लगभग आधा दर्जन सैनिकों को घायल कर दिया है। ये सभी सैनिक सिंध रेजिमेंट के बताये जा रहे हैं। न्यूज़ एजेंसी के अनुसार सम्भवतः कई सैनिकों की जान भी चली गयी है, परन्तु जैसी पाकिस्तान की फितरत है वह कभी इस बात को स्वीकार नहीं करेगा। पाकिस्तान ने यह हमला जम्मू के पुँछ और राजोरी जिले से किया था। 10 जून तक पाकिस्तान 2027 बार युद्ध विराम का उल्लंघन कर चुका है।

और पढ़ें: 54 दिन में 646 बार पाकिस्तान ने गोलीबारी की, सुरक्षा बलों ने 27 मुठभेड़ों में 45 आतंकियों को ढेर किया

LOC पर लगातार हो रही है फायरिंग

एक तरफ तो भारत चीन की कारवाई का जबाब देने में लगा है, वहीं दूसरी ओर एक और समस्या पाकिस्तान के रूप में भारत को बार- बार परेशान कर रही ही है। पाकिस्तान की सेना पिछले कई दिनों से युद्धविराम का उल्लंघन कर रहा है। रामपुर, उरी, बारामूला, पुंछ, बालाकोट सभी जगहों पर पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग हो रही है, परन्तु इस बार जहाँ भी युद्धविराम का उल्लंघन हो रहा है वहाँ भारतीय सेना पूरी ताकत से मुहतोड़ जवाब दे रही है। इन सभी मामलों के बीच भारत सरकार ने जल, थल, वायु सेना को 500 करोड़ तक के हथियारों को खरीदने की अनुमति दे दी है। असाधारण परिस्थिति में हथियारों के प्रयोग की भी अनुमति भारत की सेना को पहले ही दी जा चुकी है।

Image Source: Tweeted by @SSBCrack

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here