आज से 4 महीने पहले तक देश में सब ठीक चल रहा था। लेकिन फिर कोरोना के चलते 2 महीने तक लागू किये गए लॉकडाउन ने लोगों की जिंदगी को पूरी तरह से चौपट कर दिया। ऐसे ही एक छात्र है चांद मोहम्मद। 12वीं कक्षा के छात्र चांद मोहम्मद डॉक्टर बनना चाहते हैं, जिसके लिए वह पढ़ाई भी कर रहे थे। उनके साथ सब कुछ ठीक भी चल रहा था लेकिन फिर अचानक कोरोना ने उनकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख दिया।
लॉकडाउन में चांद मोहम्मद की भाई की नौकरी चली गई। भाई की नौकरी के बाद घर की जिम्मेदारी चांद मोहम्मद पर आ गई। अब हालात ऐसे हो गए हैं कि उन्हें अपनी माँ की दवाई और भाई बहनों की पढ़ाई के लिए दिल्ली के LNJP अस्पताल में कोरोना मरीजों के शवों को उठाना पड़ रहा है। दरअसल चांद मोहम्मद की माँ थायरॉइड बीमारी से पीड़ित है लेकिन उनके परिवार के पास इलाज़ के पैसे नहीं है।
और पढ़ें: मजदूरों की रोजगार की मांग पर विधायक बोले – जो बाप तुमको जन्म दिया है वो क्या तुमको रोज़गार दिया
चांद मोहम्मद दिल्ली के सीलमपुर में रहते हैं। भाई की नौकरी जाने के बाद अभी तक परिवार का गुजारा पड़ोसियों से मिले राशन और छोटे मोटे काम धंधे से चल रहा था। लेकिन जब लोगों ने साथ छोड़ा तो उन्हें मजबूरन LNJP अस्पताल में दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक कोरोना के शवों को उठाने का काम करना पड़ रहा है। चांद मोहम्मद का कहना है कि उन्हें पता है कि इस काम में उनके और उनके परिवार के लिए सबसे ज्यादा जोखिम है, लेकिन जरूरतों और भुखमरी से बचने के लिए ये काम करना पड़ रहा है।